अक्षय कुमार ने अनाउंस की नई फिल्म भूत बंगला, कहा- डर और हंसी का होगा डबल डोज

अक्षय कुमार ने अनाउंस की नई फिल्म भूत बंगला, कहा- डर और हंसी का होगा डबल डोज

11 days ago | 5 Views

अक्षय कुमार एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम है भूत भंगला जिसकी शूटिंग उन्होंने मंगलवार से शुरू कर दी है। फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं और दोनों की साथ में 5वीं फिल्म है। अक्षय ने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

डर और हंसी का होगा डबल डोज

पोस्टर में आप देखेंगे कि अक्षय एक बंगले के गेट के पास दीवार पर बैठे हैं लैम्प लेकर। अक्षय ने व्हाइट शर्ट, उसके ऊपर ब्लू वेस्ट कोट और नीचे व्हाइट कलर की धोती पहनी है। इसके साथ अक्षय ने लिखा, 'एक्साइटेड बहुत ज्यादा हूं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ क्योंकि हमने साथ में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है। ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा अप्रैल 2026 को। तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।'

वामिका हो सकती हैं फिल्म में

अभी फिल्म में अक्षय के अपोजिट कौन एक्ट्रेस हैं, इसको लेकर अपडेट नहीं है। फिल्म को अक्षय प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, एकता कपूर और शोभा कपूर के साथ। वैसे कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में होंगे। हालांकि फिल्म में टोटल 3 एक्ट्रेस होंगी जिसमें से एक वामिका हैं बाकी 2 को लेकर कुछ पता नहीं है। पिंकविला की रिपोर्ट है कि फिल्म में वामिका भी होंगी और उनका किरदार फिल्म में और हंसी लेकर आएगा।

अक्षय की फिल्में

वैसे अक्षय इस फिल्म के अलावा स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, हाऊसफुल 5, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फैंस जॉलीएलएलबी 3 और हेरा फेरी 3 को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर फायर पुष्पा, 5 दिन के रिकॉर्ड में कोई नहीं टक्कर में, जानें कितनी की कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भूत बंगला     # अक्षय कुमार    

trending

View More