अखिल 6 का प्री-लुक आउट हुआ

अखिल 6 का प्री-लुक आउट हुआ

4 days ago | 5 Views

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी अब धिरे-धिरे साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही मेंअखिल की छठी फिल्म की घोषणा हुई थी। इसी को लेकर आज फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर का प्री-लुक रिलीज किया है।

अखिल की छठी फिल्म का शीर्षक अभी सामने नहीं आया है, लेकिन निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दियाहै। अखिल 6 के शीर्षक की आधिकारिक घोषणा कल उनके जन्मदिन के अवसर पर होगी। इस पोस्टर में अखिल का चेहरा उनके हाथ से ढका हुआनजर आ रहा है और दूसरा खून से सना हाथ उसे कसकर पकड़े हुए है। अखिल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'कोई भी युद्ध प्रेम से अधिकहिंसक नहीं है। अखिल 6 के शीर्षक की झलक कल यानी 08.04.25 को सामने आएगी।'

अखिल फिल्म में एक सख्त और देहाती अंदाज में दिखाई देंगे। हालांकि, फिल्म का शीर्षक और फिल्म से अखिल का पहला लुक कल सामनेआएगा। जब तक फिल्म का शीर्षक सामने नहीं आ जाता है,  इस फिल्म को मुरली किशोर अब्बुरू ने डायरेक्ट किया है। इसे सीथारा एंटरटेनमेंट्स औरअन्नपूर्णा स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है। संगीत थमन का होगा, जो इस फिल्म को और खास बनाएगा।

अखिल ने मुख्य भिनेता के रूप में फिल्म अखिल से अपनी शुरुआत की, जिसने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू जीता। बाद में उन्होंने हैलो और मिस्टरमजनू जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी मोस्ट एलिजिबल बैचलर से काफी सफलता हासिल की। अखिल भारतीय अभिनेतानागार्जुन और अमला के छोटे बेटे और नागा चैतन्य के भाई हैं।

ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Day 8: वीकेंड में 'सिकंदर' ने लगाई सेंचुरी, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अखिल     # नागार्जुन     # नागाचैतन्य    

trending

View More