Azaad Trailer लॉन्च पर घोड़ा लेकर पहुंचे अजय देवगन, राशा-अमन ने खिंचवाई तस्वीरें

Azaad Trailer लॉन्च पर घोड़ा लेकर पहुंचे अजय देवगन, राशा-अमन ने खिंचवाई तस्वीरें

1 day ago | 5 Views

अजय देवगन अपने भांजे अमन देवगन को फिल्म आजाद से हिंदी फिल्मों में लॉन्च कर रहे हैं। आज मुंबई में फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट होने वाला है, इस इवेंट में एक्टर घोड़े को लेकर जा पहुंचे हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक्टर को काले रंग के खूबसूरत घोड़े के साथ पोज करते देखा जा सकता है। तस्वीरों में फिल्म की हीरोइन राशा थडानी को भी अमन के साथ देखा जा सकता है। फिल्म आजाद नाम के घोड़े पर बेस्ड है। ऐसे में ये खूबसूरत काला घोड़ा भी फिल्म का अहम हिस्सा है।

हाल में फिल्म का गाना उई अम्मा रिलीज किया गया था जिसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपने डांस मूव्स और चेहरे के एक्सप्रेशन से ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया। राशा फिल्म आजाद से अपना डेब्यू कर रही हैं। पहली फिल्म के हिसाब से वो काफी तैयार हैं। साथ ही उनके काम में मां रवीना की झलक दिखती है। उम्मीद है, राशा भी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना पाएं।

बता दें, फिल्म आजाद एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है। अभिषेक न्यू स्टार्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान को अपनी फिल्म केदारनाथ से लॉन्च किया था। अब अभिषेक अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म आजाद से राशा और अमन को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

फिल्म आजाद की कहानी ब्रिटिशों के आने से पहले के भारत के समय में सेट है। इस कहानी का असली हीरो फिल्म का घोड़ा आजाद है। टीजर में अजय देवगन और अमन देवगन के किरदार को घोड़े आजाद के साथ देखा जा सकता है। आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Box Office: पुष्पा-2 ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, मेकर्स ने पोस्ट करके बताया कमाई का आंकड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आजाद     # अजयदेवगन    

trending

View More