अजब प्रेम की गजब कहानी एक बार फिर से रिलीज़ होगी

अजब प्रेम की गजब कहानी एक बार फिर से रिलीज़ होगी

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड में कई सुपरहिट जोड़ी रही हैं. इन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. ऐसी ही एक जोड़ी है रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. रणबीर और दीपिका की एक कॉमेडी फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. साल 2009 में रोमांटिक कॉमेडी 'अजब प्रेम की गजब कहानी' को रणबीर-कैटरीना के फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके गाने और स्टोरी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. इस फिल्म में रणबीर ने कॉमिक रोल प्ले किया था. फिलहाल, खबर है कि अजब प्रेम की गजब कहानी जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है. 

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर कपूर लीड हीरो थे. उन्होंने प्रेम नाम के लड़के का किरदार निभाया था. उनके साथ कैटरीना कैफ जेनी के किरदार में थीं. फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी रि-रिलीज का फैसला हो चुका है. फिल्म इसी महीने दो दिन बाद 25 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इस रोमांटिक कॉमेडी बेरोजगार और लापरवाह लड़के की कहानी है. उसे एक ईसाई लड़की के प्यार में पाता है. जेनी को कोई और पसंद है जिस किरदार में उपेन पटेल हैं. फिल्म में रणबीर के दोस्त मिलकर एक हैप्पी क्लब चलाते हैं. बाकी कलाकारों में स्मिता जयकर, दर्शन जरीवाला, गोविंद नामदेव भी हैं. वहीं इस फिल्म में एकसरप्राइज के तौर पर सलमान खान का कैमियो रोल भी दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'अमरन' का ट्रेलर इस दिन रिलीज़ होगा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !



# णबीरकपूर     # सलमानखान     # कैटरीनाकैफ    

trending

View More