वरुण धवन के बाद दिलजीत दोसांझ ने ज्वाइन की 'बॉर्डर 2' की टीम
3 months ago | 33 Views
आज कल कई फिल्मों का सीक्वल बन रहा है लेकिन एक ऐसा सीक्वल जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है वह है फिल्म बॉर्डर।फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज़ हुई थी और आज तक वह फिल्म हम सभी हिन्दुस्तानियों के दिलों में बसी हुई है। फिल्म की कास्टिंगको लेकर हर जगह काफी उत्साह है। अभी कुछ दिन पहले सनी देओल के साथ वरुण धवन ने बॉर्डर 2 की टीम को ज्वाइन किया था औरआज दिलजीत दोसांझ का टीम को ज्वाइन करने की घोषणा की गयी है।
सनी ने एक वीडियो शेयर की जिसमे दिलजीत की आवाज़ एक फौजी के रूप में सबको सुनाई देती है। सनी ने लिखा, "फौजी दिलजीतदोसांझ का बॉर्डर 2 के बटालियन में स्वागत। "
वीडियो में दिलजीत कहते हैं ,"इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के बाज़ पहरा देते हैं।"
दिलजीत ने भी अपने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की और लिखा, "पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम। ऐसीअद्भुत टीम के साथ खड़ा होना और हमारे सैनिकों के नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए सम्मान की बात है। "
फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत "केसरी" का निर्देशन किया था। टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स “बॉर्डर 2.” को प्रस्तुत कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म गणतंत्रदिवस की छुट्टियों के दौरान 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: वीकेंड पर अपनी रिस्क पर देखें ये 3 अंडररेटेड हॉरर फिल्में, डर के साय में गुजरेगी रात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !