‘स्त्री 2’ के बाद देखें साउथ की ये फिल्म, कर रही है ‘खेल खेल में’ से ज्यादा कमाई, हिंदी में भी हुई है रिलीज

‘स्त्री 2’ के बाद देखें साउथ की ये फिल्म, कर रही है ‘खेल खेल में’ से ज्यादा कमाई, हिंदी में भी हुई है रिलीज

4 months ago | 31 Views

रामकुमार राव की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ सिनेमाघरों में एक साउथ फिल्म भी रिलीज हुई है। हिंदी समेत पांच भाषाओं में दस्तक देने वाली यह साउथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ से ज्यादा कमाई कर रही है। आइए आपको इस फिल्म का नाम और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हैं।

विलेन के रोल में हैं संजय दत्त

इस फिल्म का नाम ‘डबल इस्मार्ट’ है। ये फिल्म ‘आईस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है और इस फिल्म में राम पोथिनेनी के साथ संजय दत्त लीड रोल में हैं। बता दें, इस फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया है और इस फिल्म को पुरी जगन्नाद ने डायरेक्ट किया है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने दो दिन में 7.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने गुरुवार और शुक्रवार को कुल 6.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं संजय दत्त की ‘डबल इस्मार्ट’ ने अब तक 8.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में यदि आप ‘स्त्री 2’ देखने के बाद लॉन्ग वीकेंड पर कोई दूसरी फिल्म देखना चाहते हैं ताे आप साउथ की ‘डबल इस्मार्ट’ देख सकते हैं।

IMDb रेटिंग

आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो संजय दत्त की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ को आईएमडीबी पर 10 में से सिर्फ 4.8 रेटिंग मिली है। वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ को 8.6 और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को 6.8 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: मुंज्या और स्त्री-2 के बाद अब यह होगी अगली हिट? बॉक्स ऑफिस पर चली हॉरर फिल्मों की आंधी!

#     

trending

View More