एक्टर जिसने रीयल लाइफ जिया 'स्कैम 1992' का वो पल, हर्षद मेहता स्कैम में किया था मोटा नुकसान

एक्टर जिसने रीयल लाइफ जिया 'स्कैम 1992' का वो पल, हर्षद मेहता स्कैम में किया था मोटा नुकसान

1 day ago | 5 Views

साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्कैम 1992' काफी बड़ी हिट रही थी। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी साल 1992 में हुए स्टॉक मार्केट स्कैम पर आधारित थी जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। सोनी लिव पर रिलीज हुई इस सीरीज ने धमाल मचा दिया था। सीरीज में प्रतीक गांधी ने लीड रोल प्ले किया था और कविन दवे, रजत कपूर, सतीश कौशिक अन्य अहम किरदार निभाते नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज में एक किरदार ऐसा भी था जिसकी कहानी उसके निभाए किरदार से काफी हद तक मेल खाती थी। इस एक्टर ने खुद जाकर हंसल मेहता से यह किरदार मांगा था।

सालाना सैलरी से बड़ा था नुकसान

हम बात कर रहे हैं माहेश्वरी का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश गंतरा की। परेश ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि जैसे सीरीज में उनके किरदार को स्कैम की वजह से मोटा नुकसान झेलना पड़ता है, उसी तरह उन्हें रीयल लाइफ में भी इसी तरह का लॉस झेलना पड़ा था। परेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "तब मैं जॉब करता था। साल 1991 की बात है, शायद मेरी सैलरी थी 4000-5000 रुपये और साल की 60000 रुपये। उस वक्त पर मैंने 75000 रुपये का लॉस किया था।"

मुझे फिर से जीना था वही अनुभव

परेश ने बताया कि यह नुकसान उन्होंने हर्षद मेहता स्कैम में किया था और यह तब बहुत बड़ी रकम थी। उन्होंने बताया कि तब उनकी जितनी भी सेविंग्स थीं सब खत्म हो गई थीं। परेश ने डिजिटल कॉमेंट्री के साथ बातचीत में बताया, "जब मुझे इस किरदार के बारे में मुझे पता चला कि यह छोटा सा किरदार है तो मैंने हंसल सर से कहा कि सर मुझे यह रोल करना है कुछ भी करके। छोटा-बड़ा जरूरी नहीं है, मैं बस उसी तजुर्बे को फिर से जीना चाहता हूं जो मैंने 1991 में फील किया था।"

आर.के.दमानी पर बेस्ड था वो रोल

एक्टर ने बताया यह जो किरदार है माहेश्वरी यह आर.के.दमानी जी के किरदार पर आधारित है। जो कि अभी डी.मार्ट के मालिक हैं। तो आर.के.दमानी, स्टॉक मार्केट, हर्शद मेहता, मेरे निजी नुकसान, ये सारी चीजें मुझे याद आ रही थीं। तो मुझे लगा कि यह किरदार मुझे करना ही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश टीवी शो 'आपका अपना जाकिर' को लेकर पिछले दिनों चर्चा में रहे थे और मनोरंजन जगत में बीते कई सालों से सक्रिय हैं। परेश ने कई टीवी शोज और बड़ी फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: ‘वो बहुत गंदे इंसान हैं…’, बाहर निकलते ही फूटा कशिश का गुस्सा, इस सदस्य को बताया बिग बॉस का विनर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


# स्कैम 1992     # हर्शद मेहता    

trending

View More