
47 दिनों में 1735 करोड़ के पार पहुंची ‘पुष्पा 2’ की कमाई, इस फिल्म को पछाड़ पाने में हुई नाकामयाब
1 month ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म 47 दिनाें में ‘बाहुबली 2’ के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किए गए कलेक्शन को पछाड़ नहीं पाई है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘पुष्पा 2’ की कमाई का आंकड़ा
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने 47वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 65 लाख रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 1228.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।
'पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सात हफ्तों में करीब 1735 करोड़ के आसपास की कमाई की है। वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 10 हफ्तों में 1788.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मतलब अभी ‘पुष्पा 2: द रूल’ को ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 53.06 करोड़ रुपये कमाने होंगे।
ओटीटी रिलीज
अल्लू अर्जुन की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के 56 दिन बाद ही ओटीटी पर आएगी। मतलब ये फिल्म 29 जनवरी के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। दिलचस्प बात ये है कि ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज होगा। मतलब फिल्म में 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज एड होगी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!