
विक्की कौशल की छावा से अक्षय खन्ना का लुक वायरल, औरंगजेब के किरदार में एक्टर को पहचानना मुश्किल
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से एक्टर की झलक पहले ही सामने आ चुकी है। लेकिन अब अक्षय खन्ना को सम्राट औरंगजेब के किरदार में देख कर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। एक्टर को इस लुक में पहचान पाना मुश्किल है। अक्षय कई फिल्मों में अलग किरदार निभा चुके हैं। लेकिन छावा से उनका ये लुक सबसे अलग और शानदार है। उम्मीद है फिल्म में उनका काम भी जबरदस्त हो।
फिल्म से अक्षय खन्ना का लुक रिलीज किया गया। एक्टर को मुगल सम्राट औरंगज़ेब के किरदार में देखा जा सकता है। चेहरे पर गंभीरता और क्रूरता साफ झलक रही है। लंबे सफेद बाल, रॉयल आउटफिट और उनके रुख में औरंगज़ेब की निर्ममता को दर्शाता यह लुक बेहद शानदार है। अक्षय खन्ना को इस अंदाज में देखना ऑडियंस और फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा।
‘छावा’ की कहानी मुगल साम्राज्य के समय की एक महाकाव्य गाथा है, जिसमें शक्ति, राजनीति और विश्वासघात की गहराइयों को दिखाया गया है। फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को जीवित किया जाएगा, जिसमें औरंगज़ेब की क्रूरता और सत्ता के प्रति उनकी भूख को दिखाया गया है। इसके साथ ही फिल्म विक्की कौशल के किरदार के जरिए एक योद्धा की कहानी को भी पेश करेगी, जो अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई के किरदार में दिखेंगी।
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ हो रही है । एआर रहमान का म्यूजिक ने फिल्म को और खास बना दिया है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किए जाने की खबर है।
ये भी पढ़ें: छावा में लोगों को नहीं भाईं रश्मिका मंदाना, बोले- बंद हो चुका है स्क्रीनटेस्ट का चलन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!