
अंतरिक्ष और एलियन्स पर भारत की टॉप 5 फिल्में, कुछ तो फिक्शन लेकिन कुछ हैं सच्ची कहानियां
3 months ago | 5 Views
हॉलीवुड में अंतरिक्ष और एलियन्स जैसे विषयों पर काफी फिल्में बनती हैं। भारतीयों को भी जब इस तरह के विषयों पर कोई फिल्म देखने का मन करता है तो हम हॉलीवुड का ही रुख करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में भी स्पेस और आउटर स्पेस जैसे विषयों पर कुछ अच्छी फिल्में बनी हैं जिन्हें ना सिर्फ जनता ने काफी प्यार दिया बल्कि इनमें आपको काफी कुछ देखने और सीखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में जिन्होंने हिंदी सिनेमा में स्पेस और आउटर लाइफ पर बात करने की कोशिश की।
रॉकेट्री
आर. माधवन की लिखी और निर्देशित की हुई फिल्म 'रॉकेट्री' अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो आपको आज ही देखनी चाहिए। यह फिल्म भारत के एक ऐसे महान वैज्ञानिक की कहानी सुनाती है, जिसने अंतरिक्ष के कई राज टटोले और इंडिया को खलोग विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले गया। लेकिन साथ ही यह फिल्म हमें ये भी बताती है कि कैसे हम भारतीय कई बार अपने ही देश में मौजूद कुछ बहुत महत्वपूर्ण लोगों को पहचान नहीं पाते और उनकी तौहीन करते हैं।
मिशन मंगल
भारत कैसे कम संसाधनों और पैसों के बावजूद भी आगे बढ़ सकता है, अगर उसे सरकारी सपोर्ट मिलता रहे, यह जानना है तो आपको साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' देखनी चाहिए। भारत में हुनर की कमी नहीं है, उसे सहारा देने वालों की कमी है। लेकिन अगर उस हुनर को सपोर्ट किया जाए तो भारतीय क्या कमाल करके दिखा सकते हैं यह जानने के लिए आपको फिल्म 'मिशन मंगल' जरूर देखनी चाहिए।
अंतरिक्षम 9000 KMPH
तेलुगू फिल्म अंतरिक्षम 9000 KMPH साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी काल्पनिक है, लेकिन बावजूद इसके यह आपको स्पेस के बारे में बहुत कुछ बताती है। यह फिल्म 'देव' नाम के एक रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट की कहानी है जिसे एक खास मिशन के लिए अप्रोच किया जाता है। मिशन है अंतरिक्ष में मौजूद एक सैटेलाइट को रिपेयर करना, जिसके ठीक नहीं होने पर दुनिया भर में कम्युनिकेशन प्रॉब्लम हो सकता है। लेकिन मिशन के बीच देव को पता चलता है कि यह काम इतना भी आसान नहीं है जितना लग रहा था।
कोई मिल गया
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कोई मिल गया' उस वक्त की सुपरहिट मूवी थी। इसके बाद राकेश रोशन ने 'कृष' सीरीज शुरू कर दी लेकिन 'कोई मिल गया' का मुकाबला नहीं कर पाई। फिल्म की कहानी एक ऐसे शहर के बारे में है जहां अचानक कुछ स्पेस शिप लैंड करते हैं और उनसे एक एलियन रह जाता है। एक लड़के की इस एलियन से दोस्ती हो जाती है और फिर यहां से उस लड़के की जिंदगी बदल जाती है।
टिक टिक टिक
'टिक टिक टिक' एक तमिल साइंस फिक्शन फिल्म है जो बताती है कि एक विशाल धूमकेतु चेन्नई पर गिरने वाला है। इसके बाद एक और गिरेगा जिसकी वजह से काफी तबाही होगी। भारत की सीक्रेट एजेंसी RAW को यह मामला हैंडल करने को दिया जाता है। वो अपना बेस्ट ऑफिसर इस मामले के लिए डिप्लॉय करते हैं और फिर शुरू होती है जांच और मामले को हैंडल करने की कोशिश जिसमें कई उतार चढ़ाव आते हैं।
ये भी पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 का टीजर के साथ हुआ एलान, जबरदस्त एक्शन में नजर आए एक्टर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!