
विराट कोहली आज संघर्ष नहीं कर रहे होते, अगर उन्होंने...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
2 months ago | 5 Views
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक बड़ा दावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर किया है। बासित अली ने कहा है कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को मिस नहीं करते तो वे एक अलग खिलाड़ी आज होते। विराट कोहली इस समय रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। विराट ने अपने बेटे के जन्म के कारण उस सीरीज से ब्रेक लिया था। सीरीज के बीच में अकाय कोहली का जन्म हुआ था और वे फिर सीरीज के लिए नहीं लौटे थे।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज में होते, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे के जन्म के कारण सभी पांच मैच नहीं खेले थे, तो इस समय आप बिल्कुल अलग विराट कोहली देख रहे होते। भारत में दो दिनों तक पिचें अच्छी होती हैं और फिर उसके बाद बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि विकेट टूटने लगते हैं। गेंद पहले दिन से ज्यादा हरकत नहीं कर रही होती है, जैसे ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था या हाल ही में मुल्तान में हो रहा था।"
साल 2024 की शुरुआत में इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली इस सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी में कुछ परेशानी आ गई थी। ऐसे में उनको लंदन जाना पड़ा था। वहीं, उनके बेटे का जन्म हुआ। इस वजह से वे ना राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे और बाद में पहले दो मैच और फिर पूरी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। भारत ने उस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। विराट कोहली ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 5 टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेले, लेकिन उनके आंकडे़ उतने अच्छे नहीं थे। अब वे 12 साल बाद डोमेस्टिक सर्किट में लौट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में अपनाई बैजबॉल, लेकिन T20 क्रिकेट के लिए क्या है ब्रेंडन मैकुलम का प्लान? किया खुलासा