रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर अभी भी सस्पेंस, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान

रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर अभी भी सस्पेंस, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान

2 months ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हिस्सा लेंगे या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि उन्होंने नहीं की है। हालांकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे बात करने का बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में रोहित की खराब फॉर्म ने उन पर काफी दबाव डाला है। लगातार कम स्कोर और बाहरी आलोचनाओं के कारण उन्हें एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा था। भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है, उस दौरे के चयन के लिए कप्तान को फॉर्म का सबूत देना होगा।

हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 3 मैचों में मात्र 31 रन बनाए थे। अपनी इस खराब परफॉर्मेंस को वह घरेलू क्रिकेट में ठीक कर सकते हैं, मगर 23 जनवरी को शुरू होने वाले मैच को लेकर उन्होंने अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, एमसीए के एक अधिकारी ने दावा किया है कि बोर्ड टीम की घोषणा से पहले रोहित से संपर्क करेगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "चयनकर्ताओं द्वारा 20 जनवरी को टीम की घोषणा करने की उम्मीद है, जिसके दौरान वे प्रत्येक खिलाड़ी की उपलब्धता की जांच करने की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। रोहित से भी चयन के लिए उसी समय संपर्क किया जाएगा।"

भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी की तैयारियों के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की और उम्मीद है कि एक या दो दिन में वे पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें: कौन है टीम इंडिया का विभीषण, जिसने लीक की ड्रेसिंग रूम की बातें? गौतम गंभीर ने बताया नाम- रिपोर्ट

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # रणजी ट्रॉफी    

trending

View More