
मुझे गेम से बाहर कर सकते हो...टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी पहन पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
2 months ago | 5 Views
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब गुजरे हैं। गलत कारणों की वजह से वह काफी चर्चा में रहे और बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। विजय हजारे ट्रॉफी से उन्हें अनुशासनहीनता के चलते मुंबई ने बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं सलामी बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में भी टीम से बाहर हुए थे। शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वापसी की थी। शॉ को मुंबई की टीम में वपासी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जबकि भारतीय टीम में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। इस बीच शॉ ने आगामी घरेलू मैचों के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह भारतीय टीम की ट्रेनिंग जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, ''आप मुझे गेम से बाहर रख सकते हो लेकिन आप मुझे काम करने से नहीं रोक सकते।'' शॉ ने दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था।
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। वह 2018 से 2024 तक दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे थे। दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2022 नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया था। शॉ ने 2022 में 10 मैच खेले थे। आईपीएल 2023 में उन्होंने आठ मैचों में 106 रन ही बनाये। आईपीएल 2024 में उन्होंने 8 मैचों में 198 रन बनाए।
एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि खराब फिटनेस, रवैये और अनुशासन मसले के कारण कई बार टीम को मैदान पर उसे छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था। अधिकारी ने कहा ,‘‘ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि साव को छिपाना पड़ता था । गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी । उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग अलग खिलाड़ी के लिये अलग नियम नहीं हो सकते । टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे ।’’
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिका रावल ने क्यों कहा- कोई मैजिक नहीं बल्कि…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#