भारत और इंग्लैंड की टीमें कोलकाता पहुंची, ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को मचेगा धमाल

भारत और इंग्लैंड की टीमें कोलकाता पहुंची, ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को मचेगा धमाल

2 months ago | 5 Views

मौजूदा विश्व चैंपियन भारत और इंग्लैंड की टीमें आगामी टी20 सीरीज के लिए शनिवार को कोलकाता पहुंच गई हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम पिछले कुछ महीने से रेड बॉल क्रिकेट में बिजी थी और अब वॉइट बॉल सीरीज के लिए तैयारी शुरू करने वाली है। पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने वाली है। सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है।

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन साउथ अफ्रीका से सीधे भारत पहुंचे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम के अन्य सदस्य दुबई से देर शाम को कोलकाता पहुंचे। इंग्लैंड की टीम दुबई में ट्रेनिंग कर रही थी। भारतीय टीम में खिलाड़ी अपने-अपने शहर से कोलकाता पहुंचे। नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह यहां पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी रहे।

नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह 4:30 पर पहुंचे। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आये। मुख्य कोच गौतम गंभीर और बाकी खिलाड़ी शाम को पहुंचे। करीब चौदह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या देर रात को पहुंचेंगे। दोनों टीमें पहले मैच से पूर्व तीन अभ्यास सत्रों में भाग लेंगी। दूसरा टी20 चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा दो फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

कोलकाता में 22 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में चार स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर हैं। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। इनके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार बल्लेबाजी करेंगे। हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह के क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। उनके बाद बल्लेबाजी क्रम में अक्षर होंगे।

पहले दो मैचों के लिए दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शमी होंगे जबकि पंड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। कलाई के दो स्पिनर चक्रवर्ती और बिश्नोई अपेक्षित अंतिम एकादश को पूरा करने के लिए शामिल होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू होगी, इसके बाद चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (दो फरवरी) में मैच होंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना अभी भी तय नहीं, इस दिन होगा अगला स्कैन; टेंशन में फैंस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # इंग्लैंड     # कोलकाता    

trending

View More