
दिल्ली एयरपोर्ट पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदसलूकी, फ्लाइट भी हुई मिस
2 months ago | 5 Views
टीम इंडिया के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। अभिषेक शर्मा ने सोमवार, 13 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस मामले की जानकारी दी और इसकी आलोचना भी की। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक स्टाफ सदस्य के दुर्व्यवहार के चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। अभिषेक छुट्टियां मनाने जा रहे थे। बता दें, 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अभिषेक शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भारतीय क्रिकेटर ने दावा किया कि उन्हें अनावश्यक रूप से काउंटरों के बीच भेजा गया, जिससे उनकी फ्लाइट छूट गई। उन्होंने एक विशिष्ट स्टाफ सदस्य का नाम लिया और कार्रवाई की मांग की।
अभिषेक शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा और स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया।”
उन्होंने आगे लिखा, "बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसे और भी बदतर बनाने के लिए, वे आगे कोई मददगार सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है, जो मैंने कभी देखा है।"
विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक पंजाब की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में 11 जनवरी को वडोदरा में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला, यहां उनकी टीम को हार मिली और पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हुआ। इस टूर्नामेंट के दौरान अभिषेक अच्छी फॉर्म में थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आठ मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 467 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्यों नहीं हो पा रहा टीम इंडिया का ऐलान? ये 2 खिलाड़ी हैं वजह
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अभिषेकशर्मा # इंस्टाग्राम