तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा, बोले- मुझे अंदर से एक...

तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा, बोले- मुझे अंदर से एक...

1 month ago | 5 Views

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान बन गए हैं। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक स्पेशल कार्यक्रम में पंत को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया। लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 26.75 करोड़ में लिया। पंत को अपने साथ जोड़ने में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि, लखनऊ ने अंतिम बोली लगाई।

तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते

पंत ने अब मेगा ऑक्शन की अपनी सबसे ‘बड़ी टेंशन’ का खुलासा किया है। पंत जो सोच रहे थे, अगर वो संभव हो जाता तो वह एलएसजी में नहीं होते। पंत को लग रहा था कि नीलामी में पंजाब टीम उन्हें खरीदेगी क्योंकि उसका बजट तगड़ा था। पंत ने 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि, जब दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया तो उनके अलग-अलग टीमों में जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा। पंत के पंजाब में जाने की भी प्रबल संभावना जताई गई थी क्योंकि रिकी पोंटिंग के साथ उनका अच्छा ताल्लुक रहा, जो लंबे समय तक डीसी के हेड कोच थे। पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं।

'मुझे अंदर से एक ही टेंशन थी'

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर 27 वर्षीय पंत से पूछा गया कि पोंटिंग पंजाब में हैं। एमएस धोनी चेन्नई और विराट कोहली आरसीबी में हैं। आपकी बहुत डिमांड थी तो आपको किस टीम में जाने की संभावना लग रही थी? विकेटकीपर ने जवाब में कहा कि मुझे अंदर से एक ही टेंशन थी, वो पंजाब किंग्स। क्योंकि उनका बजट अच्छा-खासा था। उनका पर्स 110 करोड़ रुपये से ज्यादा था। हालांकि, श्रेयस अय्यर जब पीबीकेएस में चले गए तो मुझे लगा कि मैं अब एलएसजी जा सकता हूं। पंत ने इतना कहना के बाद एलएसजी के मालिक की ओर मुस्कुराकर देखा। गोयनका भी मुस्कुराते हुए नजर आए।

‘वादा है कि 200 प्रतिशत दूंगा’

गोयनका ने पंत को कप्तान घोषित करते हुए कहा, ‘‘हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरुआत करेंगे। सबसे अहम है कि नए आत्मविश्वास के साथ। मैं आपके सामने हमारे नए कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’ पंत ने केएल राहुल को रिप्लेस किया है, जो अब डीसी का हिस्सा हैं। पंत ने एलएसजी का कप्तान बनाए जाने के बाद कहा, ‘‘मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा। यह मेरा आपसे वादा है। मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा । मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा? बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभपंत     # संजीवगोयनका     # एमएसधोनी    

trending

View More