जिम्बाब्वे ने बनाया अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड
15 hours ago | 5 Views
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबानों ने अपने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 586 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान जिम्बाब्वे के एक-दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 95 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी 491 रन पीछे हैं। जिम्बाब्वे को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान क्रेग एर्विन के अलावा सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने अहम रोल अदा किया।
जिम्बाब्वे ने 6ठी बार टेस्ट क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले टीम का हाइएस्ट स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 563 रन का था, जो उन्होंने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। जिम्बाब्वे के 6 में पांच 500 प्लस के स्कोर 1995 से 2005 के बीच में आए। मगर इसके बाद टीम टेस्ट में काफी पिछड़ गई। अब 23 साल बाद टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के हाइएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहला झटका 43 के स्कोर पर लगा, जॉयलॉर्ड गम्बी 9 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद जिम्बाब्वे के अगले 6 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया जिसमें कप्तान क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट शतक जड़ने में कामयाब रहे।
सीन विलियम्स 154 रनों के साथ जिम्बाब्वे का हाइएस्ट स्कोरर रहे, वहीं क्रेग एर्विन ने 104 तो ब्रायन बेनेट ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली।
एएम गजनफर 3 विकेट के साथ अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, रहमत शाह 49 रन पर खेल रहे हैं, वह अपने 6ठे टेस्ट अर्धशतक से एक ही रन दूर हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल के बीच क्यों हुई इतनी बड़ी गलतफहमी? स्टीव स्मिथ ने खोल दी पोलHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जिम्बाब्वे # अफगानिस्तान