जहीर खान बन सकते हैं इस IPL टीम के मेंटर, फ्रेंचाइजी और क्रिकेटर के बीच बातचीत जारी

जहीर खान बन सकते हैं इस IPL टीम के मेंटर, फ्रेंचाइजी और क्रिकेटर के बीच बातचीत जारी

1 month ago | 10 Views

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लखनऊ की फ्रेंचाइजी मेंटर की तलाश में है और जहीर खान के साथ उनकी बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ सही रहता है तो जहीर खान एलएसजी के मेंटर बन सकते हैं। 2023 के बाद से ही ये पद लखनऊ सुपर जाएंट्स का खाली है। दो साल तक गौतम गंभीर टीम के मेंटर थे, लेकिन 2024 के सीजन से पहले उन्होंने एलएसजी के साथ नाता तोड़ लिया था और वे कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के खेमे से जुड़ गए थे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े रिक्त स्थानों को भरना है। एक तो मेंटर और एक गेंदबाजी कोच टीम को चाहिए, क्योंकि साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। ऐसे में गेंदबाजी कोच का पद भी खाली हो गया है। क्रिकबज के मुताबिक, जहीर खान और एलएसजी के बीच बातचीत जारी है। जहीर खान दोहरी भूमिका मे लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ सकते हैं। आईपीएल के सूत्रों का कहना है कि जहीर को गंभीर वाली भूमिका के लिए विचार किया जा रहा है और वह एलएसजी के गेंदबाजों को भी अपनी विशेषज्ञता प्रदान कर सकते हैं।

92 टेस्ट, 200 वनडे, 17 टी20 और 100 आईपीएल मैचों का अनुभव रखने वाले जहीर खान को पहले टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि हेड कोच गौतम गंभीर को नए सेटअप में जहीर गेंदबाजी कोच के रूप में मिल सकते हैं। दिग्गज गेंदबाज हमेशा युवा और उभरते हुए गेंदबाजों को सलाह देते नजर आते थे। ऐसे में हर कोई उनको पसंद करता था। हालांकि, वहां उनको जगह मोर्ने मोर्केल की वजह से नहीं मिली, लेकिन आईपीएल में वे मेंटर के रूप में देखे जा सकते हैं। जहीर खान लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के सेटअप का हिस्सा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कभी-कभी ऐसा लगता है कि मैं एक साथ दो मैच खेल रहा हूं...पाकिस्तान टीम के पेसर ने क्यों कहा ऐसा?

#     

trending

View More