ZIM vs IRE: चौका बचाने के चक्कर में फील्डर ने दे डाले पांच रन, देखें मजेदार VIDEO
3 months ago | 26 Views
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इकलौते टेस्ट मैच खेलने के लिए आयरलैंड दौरे पर गई थी। जिम्बाब्वे को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक मजेदार चीज देखने को मिली। जिम्बाब्वे का एक फील्डर चार रन बचाने के चक्कर में पांच रन लुटा बैठा। बाउंड्री लाइन पर उसने चौका तो रोक लिया, लेकिन आयरलैंड के दोनों बैटर्स ने दौड़कर पांच रन पूरे कर लिए और यह देखकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। आयरलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 158 रनों की जरूरत थी। 17 ओवर तक आयरलैंड ने 73 रनों पर पांच विकेट गंवाए हुए थे। मैच फिलहाल काफी रोमांचक हो चुका था और यहां से ऐसा लग रहा था कि दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है, बल्कि जिम्बाब्वे ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। उस समय आयरलैंड की ओर से एंडी मैकब्रायन और लॉरकन टकर क्रीज पर थे।
18वां ओवर फेंकने के लिए रिचर्ड एनगवारा आए और पहली गेंद पर टकर ने सिंगल लिया। इसके बाद अगली गेंद पर मैकब्रायन ने कवर की तरफ बढ़िया शॉट खेला। जिम्बाब्वे का फील्डर बाउंड्री को रोकने के लिए पूरा जोर लगाता नजर आया और उसने गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक भी लिया, लेकिन खुद इस कोशिश में बाउंड्री के पार लगी होर्डिंग्स के भी पार चला गया। फील्डर जब तक वापस आता गेंद कलेक्ट करता और वापस विकेटकीपर के पास फेंकता, उतनी देर में मैकब्रायन और टकर ने दौड़कर पांच रन ले डाले।
123
McBrine hits Ngarava for 5⃣!
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 28, 2024
Yep, you read that right...
▪️ Ireland 86-5 (19 overs)
▪️ Zimbabwe 197 (71 overs)
▪️ Ireland 250 (58.3 overs)
▪️ Zimbabwe 210 (71.3 overs)
WATCH (Ireland/UK): https://t.co/DeHsISzoPw
WATCH (Rest of world): https://t.co/HZ1cGTFoHv
SCORE:… pic.twitter.com/0Rr6GRZoa7123
ये देखकर कमेंटेटर्स भी हंसने लगे। इसका वीडियो क्रिकेट आयरलैंड ने शेयर भी किया है। फैन्स ने कमेंट किया है कि इससे अच्छा तो जिम्बाब्वे फील्डर गेंद को रोकता ही नहीं और चौका जाने देता, कम से कम टीम के लिए एक रन बचा पाता। मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 210 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की टीम पहली पारी में 250 रनों पर ऑलआउट हुई। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 197 रन बनाए और आयरलैंड ने छह विकेट गंवाकर 158 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 21 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मैकब्रायन और टकर ने मिलकर ही आयरलैंड की जीत की नींव रखी।
ये भी पढ़ें: MLC 2024 का खिताब वॉशिंगटन फ्रीडम को, कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?
# Zimbabwe # AndyMcBrien # LorcanTucker