युवराज और इरफान शिवम दुबे की बल्लेबाजी के हुए फैन, कहा- विश्व कप में गेम चेंजर हो सकता है

युवराज और इरफान शिवम दुबे की बल्लेबाजी के हुए फैन, कहा- विश्व कप में गेम चेंजर हो सकता है

5 months ago | 53 Views

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान ने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। युवराज और इरफान का मानना है कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए शिवम को भारतीय टीम स्क्वॉड में जगह मिलनी चाहिए। आईपीएल 2024 में शिवम दुबे अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं और जबर्दस्त फॉर्म में भी है। शिवम दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। 

शिवम दुबे के खेलने के तरीके से युवराज बेहद प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि दुबे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं। युवराज सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ''शिवम दुबे  को फील्ड को आसानी से भेदते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उसे टी20 विश्व कप स्क्वॉड में होना चाहिए। उसके पास गेम चेंजर बनने के लिए स्किल है।"

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शिवम दुबे को लेकर एक बड़ा दावा किया और उनकी पारी की सराहना की। इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''भारतीय क्रिकेट में इस समय शिवम दुबे से बेहतर स्पिन खेलने की काबिलियत किसी और खिलाड़ी के पास नहीं है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।''

मुंबई इंडियंस से जुड़ते ही सूर्यकुमार यादव ने शुरू की तैयारी, नेट में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते आए नजर

मैच की बात करें तो सीएसके को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 50 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 37 जबकि ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मोईन अली ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए पूरे किए 1500 रन, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

trending

View More