इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले का युवराज सिंह भी कर रहे इंतजार, कोहली-शाहीन, रोहित-आमिर के बीच देखने चाहते हैं बैटल

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले का युवराज सिंह भी कर रहे इंतजार, कोहली-शाहीन, रोहित-आमिर के बीच देखने चाहते हैं बैटल

3 months ago | 27 Views

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान राइवलरी में अनुभवी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। इस हाईवोल्टेज मैच में प्रेशर को झेल जाने वाले खिलाड़ी ही आगे बढ़ पाते हैं। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच होने वाली बैटल देखने के लिए भी फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद आमिर के बीच होने वाली बैटल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ देर में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के दौरान युवराज सिंह ने उन प्रमुख बैटल के बारे में बताया है, जिन्हें देखने के लिए वह बेताब हैं। 2007 टी20 विश्व कप विजेता ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच होने वाले बैटल को देखने के लिए उत्साहित हैं। युवराज ने यह भी कहा कि विराट कोहली और शाहीन अफरीदी के बीच होने वाले मुकाबला का भी वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

युवराज सिंह ने आईसीसी द्वारा रिलीज वीडियो में कहा, ''मुझे लगता है कि हम सभी भारत-पाकिस्तान मैच की भावना से प्रभावित हैं क्योंकि हमारा काफी इतिहास है। पाकिस्तान के पास काफी घातक गेंदबाज हैं। मुझे लगता है हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है। मैं मोहम्मद आमिर बनाम रोहित वाले बैटल को देखना चाहता हूं क्योंकि वह गेंद को फुल लेंथ पर डालना पसंद करते हैं और फिर शाहीन अफरीदी बनाम विराट।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि ये कुछ बड़े मैच अप होने वाले हैं। लेकिन दिन के आखिरी में आपको अपना दिमाग इस्तेमाल करना होगा। आपको स्थिति के अनुसार खेलना होता है और मुझे लगता है कि जो टीम स्थिति के अनुसार खेलेगी और भावनाओं पर काबू रखेगी, वह निश्चित रूप से यह मैच जीतेगी।''

ये भी पढ़ें: ind vs pak : हार्दिक पांड्या के पास नंबर वन गेंदबाज बनने का मौका, एक विकेट लेते ही हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

trending

View More