युवराज सिंह ने विराट कोहली को दी जन्मदिन की बधाई और कहा- दुनिया आपकी वापसी का...

युवराज सिंह ने विराट कोहली को दी जन्मदिन की बधाई और कहा- दुनिया आपकी वापसी का...

1 month ago | 5 Views

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी। विराट मंगलवार 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज सिंह ने कहा है कि विराट कोहली आप हर बार की तरह इस बार भी दमदार वापसी करो, क्योंकि आपने पहले भी ऐसा किया है। युवराज सिंह ने एक मजेदार वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे जूता लेकर फोन करते नजर आ रहे हैं।

युवराज सिंह कहते हैं हैलो...इस पर विराट कोहली कहते हैं मैं राजू बोल रहा...इस पर युवी कहते हैं हां जी...इसके बाद विराट कहते हैं कि मैंनू पनीर चहिदा (मुझे पनीर चाहिए)...इसके बाद युवी ने वीडियो में विराट के उन कुछ तस्वीरों और वीडियो को लगया है, जिसमें विराट का रौद्र रूप एक बल्लेबाज के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज हैं, जिनमें युवराज और विराट साथ में नजर आ रहे हैं।

युवराज सिंह ने एक मजेदार और बहुत ही मोटिवेशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग कोहली। हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी सामने आती है और दुनिया आपकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा फिर से करेंगे। भगवान की कृपा आप पर रहे। ढेर सारा प्यार।”

युवराज और विराट का याराना रहा है। भले ही विराट कोहली युवराज से जूनियर हैं, लेकिन दोनों का रिश्ता छोटे और बड़े भाई जैसा रहा है। दोनों ने साथ में काफी समय तक क्रिकेट खेली है। आईपीएल में भी वे साथ खेल चुके हैं। युवराज की शादी हो या कोई फंक्शन विराट पहुंच ही जाते हैं। अक्सर दोनों को एकसाथ डांस करते भी देखा गया है। दोनों पंजाबी गानों पर अच्छा डांस करते हैं।

ये भी पढ़ें: इतिहास को देखें तो...भारत में जीतने पर विटोरी को याद आया 80 साल वाला गम, रॉस टेलर ने यूं निकाली कसक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# युवराजसिंह     # विराटकोहली    

trending

View More