Yuvraj Singh T20 World Cup 2024: युवराज सिंह की भविष्यवाणी, भारत समेत टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीमें; पाकिस्तान को भी बताया दावेदार

Yuvraj Singh T20 World Cup 2024: युवराज सिंह की भविष्यवाणी, भारत समेत टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीमें; पाकिस्तान को भी बताया दावेदार

5 months ago | 28 Views

Yuvraj Singh T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए हर देश को एक मई से पहले अपीन टीमों का ऐलान करना है। ऐसे में क्रिकेट पंडित टूर्नामेंट को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणी कर रहे हैं। कोई अपनी पसंदीदा टीम बता रहा है तो कुछ उन खिलाड़ियों के नाम बता रहा हैं, जो इस टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकता हैं। इस कड़ी में अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर युवराज सिंह ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस साल सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।

रोहित या सूर्या नहीं, युवराज सिंह ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ओवर 6 सिक्स मारेगा

युवराज सिंह ने पिछले चैंपियन इंग्लैंड के अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया है। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुल 6 सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान युवी ने टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के अलावा उनका टी20 वर्ल्ड कप 2007 का बेस्ट मोमेंट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का की प्लेयर कौन होगा और कौन सा खिलाड़ी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा सकता है, इन सवालों के जवाब दिए हैं।

DC vs MI Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

आप भी देखें वीडियो

बता दें, आईसीसी ने शुक्रवार 26 अप्रैल को ही युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप का एबेसडर बनाने का ऐलान किया है। इस भूमिका में युवराज वर्ल्ड कप के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। बता दें कि अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में ही भारत और पाकिस्तान का मैच भी नौ जून को खेला जाएगा।  युवराज सिंह ने पहले टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। उन्होंने अंग्रेज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। 

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के नजदीक पहुंचे सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह से हर्षल पटेल ने छीनी पर्पल कैप

युवराज सिंह ने कहा कि न्यू यॉर्क में भारत और पाकिस्तान का मैच इस साल का सबसे स्पोर्टिंग इवेंट होने वाला है। युवी ने कहा कि एक नए स्टेडियम में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अलग ही मजा है। आईसीसी के मार्केटिंग व कम्यूनिकेशंस के जनरल मैनेजर क्लेयर फरलांग ने कहा कि युवराज को इस इवेंट का एंबेसडर नियुक्त करना सम्मान की बात है। युवराज का नाम टी20 वर्ल्ड कप का पर्याय बन चुका है। इस टूर्नामेंट के दौरान एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। युवराज से पहले क्रिस गेल और उसेन बोल्ट भी इस इवेंट के एंबेसडर घोषित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम को अभी ये काम करना है और...विराट कोहली से तुलना पर मोहम्मद हफीज ने दी मिर्ची लगने वाली सलाह

trending

View More