यूसुफ पठान ने इरफान पठान को करा दिया रन आउट, बड़े मियां पर बुरी तरह झल्लाए छोटे मियां

यूसुफ पठान ने इरफान पठान को करा दिया रन आउट, बड़े मियां पर बुरी तरह झल्लाए छोटे मियां

2 months ago | 20 Views

इंग्लैंड में इस समय लेजेंड्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली जा रही है। इसी टूर्नामेंट में भारत के दो लेजेंड आमने-सामने हो गए। ये लेजेंड कोई और नहीं, बल्कि दो सगे भाई थे। इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच मैदान पर गरमागरमी हो गई। बड़े मियां यूसुफ पठान की गलती से छोटे मियां इरफान पठान आउट हो गए। इसके बाद इरफान पठान बड़े भाई पर झोर से झल्लाए और अपना गुस्सा जाहिर किया और फिर पवेलियन की ओर लौट गए। इस मैच में इंडिया चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 54 रनों से जीता। 

इंडिया चैंपियंस वर्सेस साउथ अफ्रीका चैंपियंस मैच में भारत की टीम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसी दौरान 19वें ओवर की पहली गेंद पर इरफान पठान ने एक शॉट खेला, जो हवा में गया। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कैच तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन फिर भी उनको इरफान का विकेट मिल गया, क्योंकि दो भाइयों के बीच जुगलबंदी अच्छी नहीं थी। इरफान पठान दूसरे रन के लिए दौड़ना चाहते थे। यहां तक कि यूसुफ पठान ने भी डबल रन दौड़ना चाहा था और कॉल किया था, लेकिन बाद में वे रुके, दौड़े और फिर रुक गए। इरफान लौट नहीं पाए और रन आउट हो गए।

इरफान पठान नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हो गए, वे जानते थे कि उनके बड़े भाई की गलती है। यही वजह थी कि वे अपने भाई पर गुस्से में झल्लाए भी, लेकिन वे जल्द ही पवेलियन लौट गए। आउट होने पर निराश होना इरफान का बनता है, लेकिन उनके आउट होने से मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि जब वे आउट हुए तो करीब 80 रन आखिरी दो ओवरों में चाहिए थे। अगर वे आखिर तक क्रीज पर भी टिकते तो भी मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं आता। इस मैच में यूसुफ पठान ने अर्धशतक जड़ा, जबकि इरफान ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: विकेट मेरा है, लेकिन खाते में उसके जाना चाहिए...रवि बिश्नोई के हैरतअंगेज कैच से गेंदबाज हुआ गदगद

#     

trending

View More