नहीं देखी होगी भारतीय खिलाड़ियों की ऐसी ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिए हार्ड टास्क; देखिए वीडियो

नहीं देखी होगी भारतीय खिलाड़ियों की ऐसी ट्रेनिंग, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दिए हार्ड टास्क; देखिए वीडियो

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम मैदान पर और मैदान के बाहर कई कड़े सत्र के बाद विश्व स्तरीय क्षेत्ररक्षण इकाई में तब्दील हुई है लेकिन शुक्रवार को एमपीसीए स्टेडियम में टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप का ध्यान तीव्रता पर नहीं बल्कि लय और प्रवाह पर था। भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार फील्डिंग की थी और ज्यादातर कैच लपकने में कामयाब रहे थे।

भारतीय टीम रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तैयारी में जुटी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में दिलीप को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘जहां आप गेंद फेंक रहे हैं, वहां अपने पैर लाएं। यह इतना ही आसान है। मैं तीव्रता की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि आज हमें लय और प्रवाह हासिल करना है। और एक बार जब हम इससे हासिल कर लेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे और 15 कैच लेंगे।''

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ग्वालियर में लय और पूरे जोश के साथ तैयारी। टीम इंडिया ने भारत बनाम बांगलादेश T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच से पहले अपना क्षेत्ररक्षण कौशल निखारा।''

भारतीय खिलाड़ियों ने दिलीप, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच रेयान टेन डोशेट की निगरानी में अपने ‘थ्रोइंग’ कौशल और ‘आउटफील्ड कैचिंग’ का अभ्यास किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पा और अन्य युवा खिलाड़ियों ने कुछ शानदार कैच पकड़े। ग्वालियर में पहले मैच के बाद अगले दो मैच दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: अमेलिया कर के रन आउट पर हुआ बवाल, भारतीय कोच और कप्तान अंपायर्स से भिड़े; देखिए

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More