टेम्बा बावुमा की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड देखकर आप महान कप्तानों को भूल जाओगे, अभी तक नहीं हारे एक भी मैच

टेम्बा बावुमा की टेस्ट कप्तानी का रिकॉर्ड देखकर आप महान कप्तानों को भूल जाओगे, अभी तक नहीं हारे एक भी मैच

1 day ago | 5 Views

टेस्ट क्रिकेट खेलना ही आज के प्लेयर्स के लिए कठिन है और ऊपर से कप्तानी करना तो और भी ज्यादा मुश्किल है, लेकिन साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के लिए ये आसान है। उनका रिकॉर्ड टेस्ट कप्तान के तौर पर इतना दमदार है कि आप दुनिया के महान कप्तानों को भूल जाएंगे। दुनिया में शायद ही कोई कप्तान होगा, जिसने अपने पहले 9 टेस्ट मैचों में से एक भी मैच में हार ना झेली हो। टेम्बा बावुमा ने ऐसा कर दिखाया है और अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचाया है।

साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी अब तक टेम्बा बावुमा ने 9 टेस्ट मैचों में की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक मुकाबला उनकी कप्तानी में टीम ने ड्रॉ खेला है। इसके अलावा 8 मैचों में टीम को जीत मिली है। कोई भी मैच टीम नहीं हारी है। यहां तक कि उनका बल्ला भी अपनी कप्तानी में खूब चल रहा है। वे 9 मैचों में 809 रन अब तक बना चुके हैं। उनका औसत 57.78 का है। टेम्बा बावुमा के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक अपनी कप्तानी में निकले हैं। उनकी टीम सबसे पहले WTC FINAL में प्रवेश करने में सफल रही है।

अगर कम से कम 9 मैचों की कप्तानी करने वालों के जीत प्रतिशत को देखा जाए तो इसमें टेम्बा बावुमा ही टॉप पर होंगे। वे एकमात्र कप्तान हैं, जिनका जीत प्रतिशत 80 से भी ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने 70 से ज्यादा प्रतिशत मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं। हालांकि, उन्होंने 50 से ज्यादा मैचों कप्तानी की है, लेकिन अगर सिर्फ 9 मैचों को देखें तो टेम्बा बावुमा का कोई तोड़ नहीं है। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और जीत प्रतिशत प्रोटियाज टीम का 69.44 है।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया को BGT हारने से हुआ डबल नुकसान, ICC Test Rankings में साउथ अफ्रीका का धमाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# साउथअफ्रीका     # शानमूसद    

trending

View More