मुझसे ज्यादा तुम झगड़े हो, तुम बेहतर… गौतम गंभीर ने विराट कोहली के किस सवाल पर दिया ऐसा जवाब

मुझसे ज्यादा तुम झगड़े हो, तुम बेहतर… गौतम गंभीर ने विराट कोहली के किस सवाल पर दिया ऐसा जवाब

1 day ago | 5 Views

 इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक ब्लॉकबस्टर वीडियो शेयर किया है। बीसीसीआई टीवी पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक-दूसरे का इंटरव्यू लेते हुए नजर आए हैं। पूरा इंटरव्यू बीसीसीआई ने अभी शेयर नहीं किया है, लेकिन इसका एक छोटा सा हिस्सा शेयर किया और यह देखकर ही आपको समझ में आ जाएगा कि यह इंटरव्यू कितना मजेदार होने वाला है। गंभीर ने इस इंटरव्यू में विराट कोहली के 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया है, जिसमें किंग कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। विराट कोहली ने इस दौरान गंभीर से एक ऐसा सवाल कर दिया, जिसका जवाब गंभीर ने उनसे ही पूछ लिया। 

गंभीर ने कहा, ‘मुझे याद है, जब तुम्हारे लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज धमाकेदार रही थी, तुमने खूब सारे रन बनाए थे, और तुम इस दौरे पर अलग ही जोन में थे, मेरे लिए ऐसा ही कुछ नेपियर में था और अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो क्या मैं फिर से ढाई दिन बैटिंग कर सकता था, मुझे नहीं लगता कि मैं वह फिर से कर सकता था। इसके बाद मैं कभी भी उस जोन में गया ही नहीं।’ विराट कोहली ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 86.50 की औसत से कुल 692 रन बनाए थे। वहीं 2009 के न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो नेपियर में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था और गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में 436 गेंदों पर 137 रन बनाकर भारत को हार से बचाया था।

इसके बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर से पूछा कि जब आप मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों से भिड़ते हैं तो आपको क्या लगता है कि इससे आप अपने जोन से बाहर आ जाएंगे और आउट हो जाएंगे या फिर आपको लगता है कि इससे आप और ज्यादा मोटिवेट हो जाएंगे। इस पर गंभीर ने हंसते हुए कहा, ‘तुम मुझसे ज्यादा मैदान पर भिड़े हो, मुझे लगता है कि तुम इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते हो।’ विराट ने इस बात को मानते हुए कहा, ‘मैं तो ये ढूंढ़ रहा हूं कि कोई मेरी बात से एग्री करता है, मैं ये नहीं बोल रहा कि गलत है, मैं सोच रहा हूं कि कोई तो बोले कि हां यही होता है।’

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Head-To-Head: टीम इंडिया का 24 सालों से एकछत्र राज, टेस्ट में बांग्लादेश को कभी नसीब नहीं हुई ये खुशी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More