आपने गुगली डाल दी…सूर्यकुमार यादव की नजरें MI की कप्तानी पर? हार्दिक पांड्या के लिए बनेंगे खतरा

आपने गुगली डाल दी…सूर्यकुमार यादव की नजरें MI की कप्तानी पर? हार्दिक पांड्या के लिए बनेंगे खतरा

2 months ago | 5 Views

भारतीय टीम की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहे सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संकेत दिया कि वह निकट भविष्य में आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस की टीम आदर्श रूप से सूर्यकुमार को बरकरार रखना चाहेगी लेकिन भारत के मौजूदा कप्तान होने के नाते यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पांच बार की चैंपियन टीम से उनकी क्या उम्मीदें हैं। मुंबई की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। बड़ौदा के इस हरफनमौला के नेतृत्व में हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पिछले आईपीएल के बाद से सूर्यकुमार का कद बढ़ा है और अब जब वह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल से पहले क्या फैसला करती है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी के साथ हलके फुलके अंदाज में आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात की।

उन्होंने आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आपने गुगली डाल दी, मैं अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मुझे से राय मांगी जाती थी मैं साझा करता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया था। मैंने अन्य कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं, चलते रहते हैं। बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा।’’

अपनी कुर्सी से उठने से पहले सूर्यकुमार ने कहा, "जियो का माइक है" जिससे और अधिक हंसी आ गई।

बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में आज खेला जाना है। वहीं अगले दो मुकाबले दिल्ली और हैदराबाद में होंगे।

भारत टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी , हर्षित राणा

बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज़ हुसैन इमोन

ये भी पढ़ें: IND vs BAN Pitch Report: ग्वालियर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More