
आप कोहली के साथ ऐसा नहीं कर सकते…ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने बताया गेंदबाजों का सबसे बड़ा 'डर'
25 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय स्टार विराट कोहली की एक और शानदार पारी के बाद कहा कि जब यह धुरंधर बल्लेबाज लय में होता है तो गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन सकता है और उनके बेहतरीन स्ट्रोक्स के कारण ‘उन पर दबाव बनाना लगभग असंभव है’। कोहली ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के दौरान नाबाद शतक जड़ा था और फिर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।
'कभी ऐसा नहीं लगता कि हावी हैं'
बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में 79 विकेट झटके हैं, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के ‘मैच डे’ पर कहा, ‘‘बात सिर्फ इतनी है कि जब वह लय में हैं तो आप उन पर दबाव नहीं बना सकते। इसलिए उन्हें आउट करना सच में काफी मुश्किल है। जब तक गेंद सही में स्पिन नहीं कर रही होती है तब तक आपको कभी ऐसा नहीं लगता कि आप उन पर हावी हैं। और आपको वनडे क्रिकेट में ऐसी बहुत सी पिचें नहीं मिलती हैं।’’ इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कोहली के जगह ढूंढकर शॉट लगाने और आसानी से एक और दो रन लेने की काबिलियत की भी प्रशंसा की और कहा कि एक गेंदबाज के लिए यह वास्तव में निराशाजनक है।
'वह ऐसा करने में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज'
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें गेंदबाजी करने का सबसे हताशाजनक हिस्सा यही है। उसमें आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंद को हिट करने की शानदार क्षमता है। उनके पास आपकी गेंद को मिडिल स्टंप के ऊपर भेजने की काबिलियत है, वह अन्य बल्लेबाजों की तुलना में बल्ले को थोड़ा अधिक समय तक ऊपर रखते हैं और कवर प्वाइंट में हिट करते हैं। वह ऐसा करने में शायद दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन पर दबाव बनाना बहुत मुश्किल है।’’ एगर ने कहा कि भारतीय टीम ने कोहली की मदद से पारी आगे बढ़ाई और ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की।
'विराट को अपना काम करने दिया'
उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने विराट की बदौलत शानदार बल्लेबाजी की। अन्य बल्लेबाज क्रीज पर उतरे और उन्होंने रन गति को बढ़ाया और विराट को अपना काम करने दिया। अन्य बल्लेबाजों ने एकाध बाउंड्री लगाई और बस टिके रहे। मैंने एक आंकड़ा देखा कि विराट ने 2000 के बाद से सबसे अधिक एक रन बनाए हैं जो बेहतरीन है। उनकी यह पारी ‘मास्टरक्लास’ थी और सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया।’’ कोहली की पारी में 56 रन एक एक रन से बने जबकि इसमें चार दफा उन्होंने दो दो रन जोड़े और यही चीज उनके बेहतरीन फिटनेस स्तर को दर्शाती है।
ये बल्लेबाजी की महारत का सबूत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि सर्कल के अंदर पांच क्षेत्ररक्षकों के होने के बावजूद शॉट लगाकर रन बनाना उनकी बल्लेबाजी की महारत का सबूत है। मांजरेकर ने कहा, ‘‘अब सर्कल के अंदर पांच क्षेत्ररक्षक होते हैं इसलिए यह पहले की तरह आसान नहीं है (जैसा हमारे समय में हुआ करता था, जब आपके पास चार क्षेत्ररक्षक होते थे) बहुत कम बार उन्होंने गेंद सीधे क्षेत्ररक्षक के पास पहुंचाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि स्पिन के खिलाफ उन्हें जो समस्या थी, अब वह नहीं रही, जिसमें वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते थे। क्योंकि आज यह साबित हो गया कि उनका फुटवर्क बहुत अच्छा था। वह बैकफुट पर देर से खेलते हैं, हर वक्त शॉट लगाने के लिए जगह ढूंढते हैं। वह मंगलवार को दोनों टीमों में से जगह ढूंढकर शॉट लगाने वाले वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे।’’
ये भी पढ़ें: दुबई में खेलने से भारत को मिल रहा फायदा, मोहम्मद शमी ने खुद किया कबूल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन