'तुम जो बनना चाहते तो लेकिन इंग्लैंड के अगले सचिन बनोगे', रूट के 11 साल पुराने ट्वीट पर फैन का कमेंट हुआ वायरल

'तुम जो बनना चाहते तो लेकिन इंग्लैंड के अगले सचिन बनोगे', रूट के 11 साल पुराने ट्वीट पर फैन का कमेंट हुआ वायरल

12 days ago | 5 Views

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ महीनों से लगातार टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाए हुए हैं। घर हो या विदेशी सरजमीं उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान जो रूट 71 रन बनाते ही एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से हो रही है और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स तो ये भी कहना शुरू कर चुके हैं कि रूट सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस बीच जो रूट का सचिन को लेकर किया गया 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हुआ है।

जो रूट ने सचिन के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट में लिखा था, ''सचिन ने मेरे पैदा होने से पहले भारत के लिए डेब्यू किया। उसके बाद मेरे टेस्ट डेब्यू में खेला। धन्यवाद सचिन। जो रूट के इस ट्वीट पर श्रीपाद जोशी नाम के यूजर ने कमेंट किया था, जोकि अब काफी वायरल हो रहा है। जोशी ने लिखा था, ''मैं जानता हूं कि तुम 'जो' बनना चाहते हो लेकिन मुझे लगता है कि तुम इंग्लैंड के अगले सचिन होगे।''

33 साल के रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन जुटाने वाले क्रिकेटरों की सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर (15,921), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (13,289) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288) के बाद पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी बने सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के चहेते, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More