बेवकूफ तू नहीं मैं…जब धोनी के ‘प्रचंड’ गुस्से का शिकार बने थे दीपक चाहर
2 months ago | 33 Views
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट फील्ड पर उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, मगर कई बार ऐसा भी होता है जब वह भी अपना आपा खो बैठते हैं। ऐसा ही एक किस्सा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बताया है। मोहित ने एक पोडकास्ट के दौरान बताया कि जब दीपक चाहर को धोनी की सलाह ना मानने पर जमकर डांट पड़ी थी। इस दौरान माही ने उनसे यह तक कह दिया था कि बेवकूफ तू नहीं मैं हूं…। बता दें, धोनी ने दीपक चाहर की प्रतिभा पर खूब भरोसा जताया है, यही वजह है यह तेज गेंदबाज लंबे समय से सीएसके के साथ बना हुआ है।
हुआ कुछ ऐसा था कि एक आईपीएल मैच में दीपक चाहर को नकल गेंद डालने में दिक्कत हो रही थी। एक गेंद पहले उन्होंने इस प्रयास में चौका खाया था, धोनी ने उन्हें सालह दी थी कि इस गेंद का इस्तेमाल ना करें। मगर दीपक ने 2-3 गेंद के बाद फिर नकल बॉल डालना चाही, मगर इस बार वह बल्लेबाज के सिर के ऊपर से गई। इस बात से गुस्सा हुए माही ने दीपक की जमकर क्लास लगाई थी।
मोहित शर्मा ने 2 स्लोगर्स के पोडकास्टे में इस किस्से के बारे में बताया, “दीपक चाहर को भी (धोनी से) काफी सुनने को मिला है। 2019 में दीपक खेल रहे थे और मैं नहीं। मैच चेन्नई में था और हर किसी का खूब पसीना बहा रहा था। उन्होंने नकल बॉल फेंकी जो मुझे लगता है कि फुल टॉस या कुछ और थी, जिस पर चौका या छक्का लगा। धोनी भाई ने उनसे कहा कि वे इसे दोबारा न फेंके। उन्होंने कहा, 'ठीक है माही भाई'। अगली 2-3 गेंदें फेंकने के बाद उन्होंने फिर से नकल बॉल फेंकी जो इस बार बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई।”
उन्होंने आगे बताया, “माही भाई उनके पास आए, दीपक के कंधे पर हाथ रखा, उनसे कुछ बातें कीं और वापस चले गए। जाहिर है, हमें नहीं पता था क्या बात हुई, इसलिए जब मैच खत्म हुआ, तो हमने पूछा कि क्या हुआ? उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है उसने क्या कहा? उसने कुछ सुनाया और फिर उसने कहा 'बेवकूफ तू नहीं है, बेवकूफ मैं हूं।' तो यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम हमेशा याद रखते हैं। हालांकि, धोनी भाई चाहर से उतना ही प्यार भी करते हैं।”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: खिलाड़ियों के रिटेंशन पर बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस को होगा जबरदस्त फायदा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#