बुमराह की गेंद पर यशस्वी ने लपका अद्भुत कैच, हर कोई रह गया हैरान; देखिए वीडियो

बुमराह की गेंद पर यशस्वी ने लपका अद्भुत कैच, हर कोई रह गया हैरान; देखिए वीडियो

3 months ago | 30 Views

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 515 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दमदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जाकिर हसन को आउट करके बांग्लादेश को पहला झटका दिया। गली में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। उनकी इस फील्डिंग की जसप्रीत बुमराह भी तारीफ करते हुए नजर आए।

इससे पहले भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया। अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर जाकिर ने शॉट मारा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर गली में चली गई, जहां पर यशस्वी ने बाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को लपका।

जाकिर हसन ने 47 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले भारत के लिए पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया। उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

पंत ने 109 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 217 गेंद में 167 रन जोड़े।

 पंत ने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया। शायद वह ईश्वर को क्रिकेट के मैदान पर वापसी या उस हादसे के बाद एक तरह से पुनर्जन्म के लिये धन्यवाद दे रहे थे। गिल दूर से उन्हें देखते रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

गिल ने पंत की तरह भले ही शारीरिक समस्यायें नहीं झेली हो लेकिन मानसिक रूप से वह भी आत्मविश्वास के लिये जूझ रहे थे। इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया। बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गई थी।

ये भी पढ़ें: रन नहीं बने तो विराट कोहली ने छोड़ा 'ड्रेसिंग रूम', मैच के दौरान ये काम करते हुए आए नजर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More