यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी ने रणजी में की दमदार शुरुआत, लगाई पहली फिफ्टी

यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी ने रणजी में की दमदार शुरुआत, लगाई पहली फिफ्टी

1 month ago | 5 Views

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ साल के अंदर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया है। इस बीच यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया है। यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को अपने बड़े भाई की इस उपलब्धि पर बधाई दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला कि यशस्वी का बड़ा भाई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर है।

तेजस्वी ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे दौर में त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। 27 वर्षीय तेजस्वी ने अपने डेब्यू मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। वह पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे और सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। तेजस्वी ने मुंबई के खिलाफ दूसरे गेम में क्रीज पर कुछ समय बिताया और 19 गेंद खेली। लेकिन वह सिर्फ चार रन बना सके। बड़ोदा के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कते हुए तेजस्वी ने 159 गेंदों में 82 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि उन्होंने शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया।

अगरतला में त्रिपुरा ने बड़ौदा के पहली पारी में 235 रन के जवाब में अपनी पारी सात विकेट पर 482 रन बनाकर घोषित की। बड़ौदा ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए और मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

त्रिपुरा ने इससे पहले शीर्ष पांच बल्लेबाजों बिक्रम कुमार दास (97), जीवनजोत सिंह (94), तेजस्वी जायसवाल (82), श्रीदम पॉल (73) और मनदीप सिंह (नाबाद 74) के अर्धशतक से 247 रन की बढ़त हासिल की। तेजस्वी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई हैं।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड पर अर्शदीप-हार्दिक की नजरें, चाहिए सिर्फ इतने विकेट; भुवनेश्वर भी रह जाएंगे पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# यशस्वीजयसवाल     # रणजीट्रॉफी    

trending

View More