वॉर्म-अप मैच में यशस्वी जायसवाल के सिर पर लगी गेंद, तेज गेंदबाज जैक ने दिखाए तेवर
17 days ago | 5 Views
भारतीय टीम ने रविवार को प्रधानमंत्री एकादश की टीम को वॉर्म अप मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा चमके और चार विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। मैच के दौरान भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जैक निसबेट के बीच गहमागहमी देखने को मिली। यशस्वी ने उनके खिलाफ दो चौके लगाए लेकिन फिर तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव किया, जिससे यशस्वी काफी परेशान नजर आए।
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के खिलाफ काफी परेशान दिखे। उन्होंने ओवर में कुछ बाउंड्री लगाई, जिसके बाद जैक ने उनके शरीर की तरफ गेंदबाजी करनी शुरू की और यशस्वी उन्हें मारने के प्रयास में चोटिल होने से बचे। एक गेंद उनके हेलमेट पर भी जाकर लगी। कुछ शॉट उन्होंने मारे, जोकि फील्डर के काफी करीब से निकल गए। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी हुई।
यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंद में नौ चौको की मदद से 45 रन बनाए। 241 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। इसी दौरान केएल राहुल (नाबाद 27) रन पर रिटायर्ड हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल ने जायसवाल के साथ पारी को संभाला। 17वें ओवर में चार्ली एंडरसन ने यशस्वी जायसवाल (45) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर विफल रहे और तीन रन बनाकर आउट हुये।
शुभमन गिल (नाबाद 50) रन बनाकर रिटायर्ड हुये। नीतीश कुमार रेड्डी ने (42) रनों की पारी खेली। रवींद्र जाडेजा (27) और सरफराज खान (एक) रन बनाकर आउट हुये। वॉशिंगटन सुंदर (37) रन बनाकर और देवदत्त पड़िक्कल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 46 ओवर में पांच विकेटपर 256 रन बनाये। भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता।
ये भी पढ़ें: कोनस्टास ने शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को दी 'प्यारी टेंशन', एडिलेड में भारत के खिलाफ रह जाएगा ये अफसोस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रवींद्रजाडेजा # सरफराजखान # देवदत्तपड़िक्कल