विराट कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं कारनामा

विराट कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं कारनामा

2 months ago | 5 Views

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट और टी20 टीम में बरकरार हैं। वनडे क्रिकेट में भी वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शायद उन्हें आगामी इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आयेंगे। यशस्वी के पास इस सीरीज में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा।

यशस्वी के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। बायें हाथ के बल्लेबाज के नाम 23 मैचों में 723 रन हैं। यशस्वी 1000 टी20 रन पूरा करने से सिर्फ 277 रन दूर हैं। अगर वह अगली चार पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं, तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और सबसे तेज ये कारनामा करने वाले भारतीय बन सकते हैं। अगर वह पांच पारियां लेते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

विराट कोहली ने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे किये थे। भारत के पूर्व कप्तान ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 29 पारियों में ये कारनामा किया। इंग्लैंड के डेविड मलान ने 24 पारियों (फुल मेंबर टीम) में ये उपलब्धि हासिल की।

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वह टी20 विश्व कप चैंपियन बनी टीम का भी हिस्सा रहे। यशस्वी ने टेस्ट में चार और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है।

सबसे तेज 1000 T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली- 27 पारी

केएल राहुल- 29 पारी

सूर्यकुमार यादव- 31 पारी

रोहित शर्मा- 40 पारी

ये भी पढ़ें: BGT के बाद BBL में गरजा स्टीव स्मिथ का बल्ला; शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक; IPL में नहीं मिला कोई खरीददार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली     # अनुष्का     # बॉलीवुड    

trending

View More