यशस्वी जायसवाल ने टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL को बताया परफेक्ट प्लेटफॉर्म, कैसे होगा भारत को बंपर फायदा?

यशस्वी जायसवाल ने टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL को बताया परफेक्ट प्लेटफॉर्म, कैसे होगा भारत को बंपर फायदा?

5 months ago | 33 Views

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए जारी आईपीएल सीजन टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है। 1 जून से टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जायसवाल पिछले कुछ महीने से शानदार फॉर्म में हैं। 

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे यशस्वी जायसवाल ने कहा कि आईपीएल में अलग-अलग स्थानों पर खेलने से चुनौतियां मिलती है। युवा खिलाड़ी की राय थी कि खिलाड़ी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने से पहले आईपीएल में खुद को टूर्नामेंट के लिए तैयार कर सकते हैं। आईपीएल के शुरुआती सात मैचों में सिर्फ 121 रन बनाने के बाद इस बात पर संदेह था कि क्या जायसवाल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पायेंगे। उन्होंने हालांकि अगली तीन पारियों में 104, 24 और 67 रन कर खुद को साबित किया।

यशस्वी जायसवाल ने पीटीआई से कहा, ''100 प्रतिशत, मुझे लगता है कि आईपीएल सही मंच है (टी20 विश्व कप के लिए) जहां हम अच्छा खेल सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं और बहुत सारा अनुभव हासिल कर सकते हैं, और जिस तरह से भारत में आईपीएल खेला जाता है, उसे खेलने में बहुत मजा आता है। हमारे पास जो मैच हैं, वे विभिन्न स्थानों पर बहुत चुनौतीपूर्ण हैं इसलिए यह एक शानदार अनुभव है।''

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कब करेंगे वापसी?, पंजाब के कोच सुनील जोशी ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट

भारत के लिए 17 टी20 मैच खेल चुके इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, ''हमें बहुत फायदा होने वाला है। हम आईपीएल में उन्हीं खिलाड़ियों (विश्व कप में खेलने वाले दूसरे देशों के खिलाड़ी) के साथ खेल रहे हैं और हम उन्हें जानते हैं और हम इसके लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें: अब तो रूल्स ही बदल देने चाहिए, आईपीएल में बॉलर्स की जबर्दस्त की धुनाई ने बढ़ाई आर अश्विन की टेंशन

trending

View More