यशस्वी जायसवाल ने फिर किया कमाल, गली में उड़ते हुए लपका बेहतरीन कैच; देखिए वीडियो
2 months ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपनी फील्डिंग से सबका ध्यान खींचा है। शुक्रवार को उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का गली में कैच लपका, जिसे देखकर फैंस को चेन्नई टेस्ट की याद आ गई। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी यशस्वी ने जाकिर का कैच लपका था, हालांकि दोनों आउट में थोड़ा फर्क था। यशस्वी ने पहले मैच में अपनी बाईं तरफ डाइव लगाई थी, जबकि दूसरे मैच में दाईं तरह कैच लिया।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आकाश दीप ने जाकिर को आउट किया। गली में खड़े यशस्वी जायसवाल ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाकर नीचे जाते हुए गेंद को लपका। यशस्वी ने गेंद को इतना नीचे पकड़ा था कि अंपायर को थर्ड अंपायर का सहारा लेना पड़ा। हालांकि अंपायर के पास ज्यादा एंगल मौजूद नहीं था, जिसके कारण भारत को विकेट मिला।
इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट में सबसे कैच लेने वाले भारत के 73वें फील्डर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 कैच लपके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने पहले मैच के दौरान टीम की स्लिप क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण में सुधार का श्रेय टी दिलीप को देते हुए कहा कि क्षेत्ररक्षण कोच ने काफी मेहनत की है। अश्विन ने कहा, ''एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में जायसवाल ने काफी सुधार किया है। दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है। जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !