Yashasvi Jaiswal Brian Lara: यशस्वी दौड़ते हुए आए, लारा को लगा लिया गले, यह वीडियो बना देगा आपका दिन

Yashasvi Jaiswal Brian Lara: यशस्वी दौड़ते हुए आए, लारा को लगा लिया गले, यह वीडियो बना देगा आपका दिन

2 months ago | 16 Views

Yashasvi Jaiswal Brian Lara: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक ताजा वीडियो सामने आया है। यशस्वी वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को देखकर दौड़ते हुए आते हैं। इसके बाद वह उनसे ऐसे लिपट जाते हैं, जैसे कोई छोटा बच्चा अपने किसी प्रिय को देखकर उसे गले लगा लेता है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल का एक्सप्रेशन और उत्साह देखकर आप भी कह उठेंगे वाह। जायसवाल का यह हाल देखकर वहां पर खड़े राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी खूब हंसते हैं। बता दें कि यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक बनाया।

साथ में थे संजू सैमसन
इस वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ब्रायन लारा से बात कर रहे हैं। इसी बीच सामने से यशस्वी जायसवाल आते हैं और आते ही लारा से लिपट जाते हैं। इसके बाद यशस्वी लारा से पूछते हैं कि आप कैसे हैं। लारा कहते हैं ठीक हूं और यशस्वी का हाल पूछते हैं। जवाब में यशस्वी उनका शुक्रिया अदा करते हैं। इसके बाद यशस्वी फिर कहते हैं फाइनली...और लारा के गले लग जाते हैं। गौरतलब है कि ब्रायन लारा यशस्वी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव’ पर कहा कि उसकी पारी खूबसूरत है। सच तो यह है कि वह अपना समय ले रहा है, गेंद के पीछे आकर खेल रहा है और वह उचित क्रिकेट शॉट खेल रहा है। उसके पास सभी चीजें हैं, उसे इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

फॉर्म में हुई है वापसी
जायसवाल ने फॉर्म में वापसी करते हुए केवल 60 गेंद में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए जिसमें उन्होंने लेग साइड पर कई ताकतवर शॉट खेलने के अलावा आकर्षक कवर ड्राइव भी लगाए। लारा ने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि जब आप गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं, यशस्वी के बारे में मुझे यही पसंद है। यह अच्छा समायोजन था, शानदार क्रिकेट शॉट, उन्होंने पूरी पारी का अच्छी तरह प्रबंधन किया। उन्होंने कहा कि उसने बहुत जिम्मेदारी, काफी परिपक्वता दिखाई है और मैं उसकी वापसी से बेहद खुश हूं।

ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने चयनकर्ताओं का काम किया आसान, टी20 विश्व कप के लिए भारत के टॉप-3 खिलाड़ियों का नाम सुझाया

trending

View More