घायल योद्धा कभी...'गेम चेंजर' रोहित के शतक पर उमड़ा फैंस का प्यार, ये 'रिस्क' बहुतों को आया पसंद

घायल योद्धा कभी...'गेम चेंजर' रोहित के शतक पर उमड़ा फैंस का प्यार, ये 'रिस्क' बहुतों को आया पसंद

1 month ago | 5 Views

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रविवार को फॉर्म में लौट आए। उन्होंने कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के ठोके। यह रोहित के वनडे करियर की 32वीं सेंचुरी है। 'हिटमैन' के शतक पर क्रिकेट फैंस का प्यार उमड़ा है। वह श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे थे और आलोचकों के निशाने पर थे। ऐसे में 37 वर्षीय रोहित ने शतक जड़कर साबित कर दिया कि 'शेर' बूढ़ा नहीं हुआ।

रोहित का सेंचुरी सेलिब्रेशन सादा रहा, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। रोहित ने भले ही खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार नहीं किया लेकिन फैंस का खुशी देखने लायक थी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ''घायल योद्धा गहरे घावों से कभी रुकता नहीं, असली शेर इतनी आसानी से झुकता नहीं।'' दूसरे ने कहा, ''फॉर्म टेम्पररी है मगर क्लास परमानेंट। रोहित शर्मा ने शानदार शतक के साथ संदेह करने वालों को चुप करा दिया।''

रोहित ने 26वें ओवर में आदिल रशीद के खिलाफ छक्का लगाकर 76 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था। बहुतों को रोहित द्वारा लिए गया यह ‘रिस्क’ पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, ''रोहित सेल्फलेस क्रिकेटर हैं।'' वहीं, कइयों ने रोहित को 'गेम चेंजर' करार दिया। एक फैन ने कमेंट किया, ''रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े गेम चेंजर हैं।'' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित का फॉर्म में लौटना भारत के लिए राहत की बात है।

रोहित दूसरे वनडे में लियाम लिविंगस्टोन का शिकार बने। उन्होने 30वें ओवर में आदिल को कैच थमाया। रोहित ने शुभमन गिल (60) के साथ पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। उन्होंने श्रेयस अय्यर (44) के संग तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप की। भारत ने दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परमच फहराया और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ें: कटक वनडे: रोहित का शतक बटलर ब्रिगेड के 'सीने में धंसा', इंग्लैंड ने बनाया हार का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # इंडिया     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More