वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश धुल के दिल में था छेद, करवानी पड़ी सर्जरी; वापसी पर बयां किया अपना दर्द

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश धुल के दिल में था छेद, करवानी पड़ी सर्जरी; वापसी पर बयां किया अपना दर्द

3 months ago | 24 Views

युवा बल्लेबाज यश धुल के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं। 2022 में भारत को अंडर 19 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले युवा यश धुल इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। हालांकि उनके लिए ये टूर्नामेंट काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए इस सीजन की शुरुआत बतौर कप्तान की थी। कुछ मैच के बाद उन्होंने जोंटी सिद्धू को कैप्टेंसी सौंप दी। टूर्नामेंट के दौरान यश बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भी खेलने उतरे और अपनी बैटिंग पोजिशन भी बदली और पांचवें मैच में नहीं खेलने का फैसला भी किया। यश धुल ने इस बीच अपनी लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उनके दिल में छेद था, जिसकी उनको सर्जरी करवानी पड़ी थी।

भारतीय क्रिकेटर यश धुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा नियमित जांच के दौरान दिल में छेद पाए जाने के बाद दिल की सर्जरी करानी पड़ी। धुल भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान थे, जिसने 2022 में आईसीसी पुरुष अंडर-19 विश्व कप जीता था। सर्जरी के बाद भी यश पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन इतनी चुनौतियों के बावजूद यश अपनी वापसी को लेकर सकारात्मक है और क्रीज पर अपना सबकुछ देने के लिए तैयार है।

यश धुल ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, ''कुछ चीजें पहले हुईं हैं। मैं रिकवर करके आया हूं। थोड़ा टाइम लग रहा है लेकिन मैं पॉजिटिव हूं और अपने गेम के लिए सौ प्रतिशत दूंगा। यश धुल के बचपन के कोच प्रदीप कोचर ने सर्जरी और खिलाड़ी की डीपीएल 2024 में वापसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि धुल आगामी घरेलू सत्र के लिए अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं।

कोचर ने कहा, "एनसीए चेक-अप के दौरान, टीम ने डॉक्टरों के साथ परामर्श करने के बाद, उन्हें दिल में छेद के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी। वह कुछ महीने पहले बेंगलुरु में बाकी उभरते खिलाड़ियों के साथ एक शिविर में भाग ले रहे थे। एनसीए ने उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र दे दिया है, इसलिए आगे किसी भी प्रारूप में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। डीपीएल के दौरान, उन्होंने एक खेल से आराम लिया था क्योंकि ह्यूमिडिटी बहुत अधिक थी। आगे भी, रणजी ट्रॉफी और लंबी अवधि के प्रारूपों में खेलने में उनके लिए कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।''

ये भी पढ़ें: मैच के दौरान फैंस से घिरे सूर्यकुमार यादव, सेल्फी लेने के चक्कर में ग्राउंड में घुसे, देखिए

#     

trending

View More