World Cup Final: सोचा नहीं था T20 से रिटायरमेंट लूंगा, लेकिन हालात... बोले रोहित शर्मा; गंभीर का क्यों होने लगा जिक्र?

World Cup Final: सोचा नहीं था T20 से रिटायरमेंट लूंगा, लेकिन हालात... बोले रोहित शर्मा; गंभीर का क्यों होने लगा जिक्र?

3 months ago | 20 Views

World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हरा दिया। 2007 के बाद टी-20 फॉर्मेट में भारत दूसरी बार टी-20 विश्व विजेता बना है। विराट कोहली की बल्लेबाजी और फिर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप की गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को करीबी मैच में शिकस्त दी। मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस बीच, रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे टी-20 इंटरनेशनल क्रिेकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन सिचुएशन ही ऐसी आ गई। रोहित के इतना कहने के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का जिक्र होने लगा है। गंभीर का टीम इंडिया का अगला कोच बनना लगभग तय है।

भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद रिटायरमेंट पर कहा, ''मैंने सोचा नहीं था कि टी-20 से रिटायरमेंट लूंगा, लेकिन हालात ऐसे आ गए कि मैंने सोचा कि कप जीतकर गुड बाय कहने से अच्छा कुछ भी नहीं है।'' वहीं, जब रोहित से पूछा गया कि आप आईपीएल तो खेलते रहेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हां, 100 पर्सेंट। रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि क्रिकेट टीम में डेप्थ होना जरूरी है। ऑलराउंडर भी जरूरी है। अलग-अलग बॉल डालने वाले लोग चाहिए। जब टीम बनाने के लिए बैठे थे तो यह कोशिश थी कि सबकुछ कवर कैसे कर सकते हैं। 

'सिएचुएशन ऐसी बन गई को गंभीर से जोड़ा'
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट वाला बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ एक्स अकाउंट्स के यूजर्स ने रोहित द्वारा कही गई 'सिचुएशन ऐसी बन गई थी' बात को गौतम गंभीर से जोड़ दिया है। रोहित शर्मा के फैन अकाउंट (jod_insane) ने सवाल पूछा कि क्या रोहित गंभीर को टारगेट कर रहे थे? शायद वह नई टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि उन्होंने खुद ही संन्यास लेने के बारे में सोचा हो। हालांकि, कई यूजर्स ने कहा है कि इसमें गौतम गंभीर का लेना-देना नहीं है। 

'एक यूजर ने 'थ्योरी' को बताया बकवास'
एक यूजर ने लिखा, ''बकवास! गंभीर का उस फैसले से कोई लेना-देना नहीं था। रोहित ने अपने पुराने साथी विराट को रिटायर होते देखा और सोचा कि चैंपियन के रूप में बाहर होने का यह सही समय है। टी20 में हासिल करने के लिए और कुछ नहीं है, क्योंकि हमने अभी-अभी विश्व कप जीता है।'' दरअसल, टीम इंडिया को नए कोच की तलाश है, जोकि राहुल द्रविड़ की जगह लेगा। इसके लिए गौतम गंभीर ने भी इंटरव्यू दिया है। माना जा रहा है कि वही टीम इंडिया के अगले कोच होंगे। हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस बात की पुष्टि की कि गंभीर को भारतीय कोच पद की पेशकश की गई है। बातचीत के दौरान बिन्नी ने कहा कि अगर गंभीर अपने अनुभव को देखते हुए यह पद स्वीकार करते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा का भी t-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, रोहित और विराट के बाद तीसरे दिग्गज

#     

trending

View More