वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का होगा स्वैग से स्वागत, मुंबई में खुली बस में करेगी परेड; 17 साल पहले दिखा ये नजारा

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का होगा स्वैग से स्वागत, मुंबई में खुली बस में करेगी परेड; 17 साल पहले दिखा ये नजारा

3 days ago | 12 Views

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झंडा गाड़कर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम स्पेशल फ्लाइट से घर लौट रही है। फ्लाइट गुरुवार सुबह (4 जुलाई) दिल्ली में लैंड करेगी। 'बेरिल' तूफान के चलते टीम को देरी का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया का घर पर स्वैग से स्वागत किया जाएगा। स्वदेश पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर मुंबई के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम मुंबई में ओपन बस में परेड करेगी। बता दें कि 17 साल पहले भी ऐसा हुआ था।

रिपोर्ट्स् के मुताबिक, वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का गुरुवार को बिजी शेड्यूल रहेगा। टीम पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी और फिर जश्न मनाने के लिए मुंबई जाएगी। बीसीसीआई ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम के पास खुली बस में परेड कराने का फैसला किया है। वानखेड़े स्टेडियम तक एक किलोमीटर लंबी बस परेड हो सकती है। मुंबई में बड़े पैमाने पर प्रशंसकों द्वारा स्वागत किए जाने की उम्मीद है। उसके बाद स्टेडियम में ही एक छोटा समारोह होगा। भारत ने जब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी टीम को मुंबई में ओपन बस में घुमाया गया था। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी, 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

भारत ने शनिवार (29 जून) को ट्रॉफी अपने नाम की। लेकिन भारतीय टीम तूफान के कारण बारबाडोस से तय शेड्यूल के मुताबिक नहीं निकल पाई। भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार तूफान की वजह से यहां फंस गए। भारतीय टीम को सोमवार को भारत के लिए रवाना होना था मगर तूफानी हवाओं के दस्तक देने की वजह से बारबाडोस लगभग लॉकडाउन जैसी स्थिति में पहुंच गया। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल फ्लाइट का अरेंजमेंट किया। फ्लाइट में भारतीय पत्रकार भी हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें: nia sharma को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ed ने भेजा समन, करण वाही और क्रिस्टल डी'सूजा से की पूछताछ, जानें क्या हैं आरोप #     

trending

View More