विमेंस टी20 क्रिकेट को मिला चौथा चैंपियन, न्यूजीलैंड ने जीती ट्रॉफी; अफ्रीका दूसरी बार चूकी

विमेंस टी20 क्रिकेट को मिला चौथा चैंपियन, न्यूजीलैंड ने जीती ट्रॉफी; अफ्रीका दूसरी बार चूकी

1 month ago | 5 Views

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका 20 रनों से हराकर पहली बार चैंपियन बनी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में हारकर खिताब जीतने से चूक गई है। इससे पहले अफ्रीका को पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी। अफ्रीका की टीम का इस वर्ल्ड कप में भी चोकर्स का तमगा कायम रहा। न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले 2009 और 2010 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (6), इंग्लैंड (1) और वेस्टइंडीज (1) ने खिताब अपने नाम किया है।

अफ्रीका की दमदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार लय में चल रही लौरा वुलवार्ट ने शुरुआती चार ओवरों में चार चौके लगाकर टीम की रनगति को बनाये रखा। तेजमिन ब्रिट्स ने छठे ओवर में रोजमेरी मायर्स के खिलाफ चौका लगाया जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 47 रन हो गया।न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के बाद मैच पर शिकंजा कसना शुरू किया। फ्रैंन जोनास ने सातवें ओवर में ब्रिट्स की 18 गेंद में 17 रन की पारी को खत्म करने के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को तोड़ा।

अमेलिया केर ने दिया डबल झटका

दसवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली अमेलिया केर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वुलवोर्ट को पवेलियन की राह दिखाने के बाद एनेक बोश (चार रन) को विकेटकीपर गेज के हाथों कैच कराया। एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई।

दक्षिण अफ्रीका ने 11वें ओवर की आखिरी और 12वें ओवर की पहली गेंद पर दो और विकेट गंवा दिये। ईडन कार्सन ने मरिजान कैप (आठ) को जॉर्जिया प्लिमर के हाथों कैच कराया, जरूरी रनगति के 12 से अधिक होने के बाद क्लोई ट्रायोन ने लिया तहुहू के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी हैलिडे ने सुने लूस (आठ) को पवेलियन की राह दिखाई।

केर ने अपने 18वें ओवर में अनरी डर्कसन को बेट्स के हाथों कैच कराकर टूर्नामेंट में 15 विकेट पूरे किये। मेयर ने अगले ओवर क्लोई ट्रायोन (14) और सिनालो जाफ्ता (छह) को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत लगभग पक्की कर दी।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जॉर्जिया प्लिमर ने शुरुआती ओवर में मरिजान कैप के खिलाफ दो चौके लगाए लेकिन खाका ने अगले ओवर में उनकी नौ रन की पारी को खत्म कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अमेलिया केर ने क्रीज पर आते ही चौके से खाता खोला तो वहीं बेट्स ने खाका के खिलाफ चौथे ओवर का अंत चौके से किया। उन्होंने छठे ओवर में म्लाबा के खिलाफ अपनी पारी का तीसरा चौका लगाया जिससे पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 43 रन बना लिए थे। म्लाबा ने आठवें ओवर में बेट्स को बोल्ड किया।

अफ्रीका ने की कसी गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसके बाद न्यूजीलैंड को बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन टीम ने दौड़ कर रन चुराते हुए 10 ओवर में 70 रन बना लिए। अगले ओवर में डि क्लर्क ने कप्तान सोफी डिवाइन (छह) को पगबाधा कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ी सफलता दिलाई।

अमेलिया केर के साथ क्रीज पर आयी ब्रुक हैलिडे को भी गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हैलिडे ने 14वें ओवर में सुने लुस के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ 48 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। टीम ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर 100 रन पूरे किये। हैलिडे के साथ केर ने भी डि क्लर्क के इस ओवर में खिलाफ चौके जड़े। न्यूजीलैंड ने पिछले दो ओवर में 25 रन बटोर कर अपनी रनगति को तेज किया।

हैलिडे 18वें ओवर में ट्रायोन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री के पास एनेक बोश द्वारा लपकी गई। केर ने अगले ओवर में म्लाबा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका जड़ दिया। वह हालांकि एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ताजमिन ब्रिट्स द्वारा लपकी गई। मैडी ग्रीन (नाबाद 12) ने आखिरी ओवर में खाका के खिलाफ छक्का जड़ टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: ACC इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More