महिला T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू, अगर उम्र है 18 से कम तो फ्री में होगी एंट्री

महिला T20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री शुरू, अगर उम्र है 18 से कम तो फ्री में होगी एंट्री

7 hours ago | 5 Views

युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में अगले महीने से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है, जिसमें सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम (लगभग 114 रुपए) का है। टूर्नामेंट का पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा और इस तरह से टूर्नामेंट शुरू होने से केवल एक सप्ताह पहले टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक अशांति के चलते इसकी मेजबानी यूएई को सौंपी गई।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘टिकटों की कीमत दर्शकों की पहुंच को ध्यान में रखकर तय की गई है। सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम जबकि प्रीमियम सीट का टिकट 40 दिरहम (लगभग 910 रुपये) का है। जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन एक ही टिकट से दोनों मैच के लिए एंट्री मिलेगी।’

18 वर्ष से कम उम्र के दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 देश भाग लेंगे जिनमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 24 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारत से रवाना हुई थी। हरमनप्रीत कौर ने रवाना होने से पहले कहा था कि इस बार की टीम अभी तक की सबसे अच्छी टीम है और उनकी नजर खिताब जीतने पर ही है।

भारतीय टीम पिछले तीन बार से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में खिताब के करीब तो पहुंचती है, लेकिन नॉकआउट की बाधा पार नहीं कर पा रही है। दो बार टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी, जबकि एक बार तो फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हारी थी, हरमनप्रीत कौर ने कहा कि एक दिन बस बुरा गया था, बाकी टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बढ़िया रहा था।

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300वां विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ एक शिकार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More