महिला टी20 वर्ल्ड कप: NZ से टॉस हारने के बावजूद हरमनप्रीत को नहीं टेंशन, भारतीय प्लेयर्स को यूं किया मोटिवेट
2 months ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड की शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टक्कर हो रही है। दोनों टीम दुबई के मैदान पर आमने-सामने हैं। भारत और न्यूजीलैंड का मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवा दिया। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, हरमनप्रीत पहले गेंदबाजी करने से टेंशन में नहीं हैं।
हरमनप्रीत ने टॉस हारने के बाद भारतीय प्लेयर्स को मोटिवेट करते हुए कहा, ''हमारी खिलाड़ी निडर हैं। हम आक्रामक अंदाज में खेलना चाहते हैं। हम बस मैदान पर जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सभी खिलाड़ी खुद पर भरोसा करती हैं। यह इस प्रारूप में हमारी सबसे अच्छी टीम है। हमारे पास एक संतुलित टीम है। हमारे पास एक लंबी बैटिंग लाइनअप भी है। मैदान पर उतरकर खेल का लुत्फ उठाएंगे।''
वहीं, सोफी डिवाइन ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। टीम ने जिस तरह से अपना काम किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं लेकिन हम हमेशा सीखते रहते हैं। इस मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। पिच स्लो रहने की उम्मीद है, लेकिन फिर भी रन बनेंगे। अभी भी आक्रामक होने का मौका है।'' भारत और न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में आपस में अब तक चार मैच खेले हैं। दोनों टीम ने दो-दो मैचों में बाजी मारी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन।
ये भी पढ़ें: WT20 World Cup: वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्स ने उड़ाए वेस्टइंडीज के परखच्चे, दक्षिण अफ्रीका ये कमाल करने वाली पहली टीम