महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत के इनकार के बाद इस देश ने ढूंढा 'आपदा में अवसर', क्या बांग्लादेश होगा राजी?
4 months ago | 40 Views
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश के पास है, जिसका आयोजन अक्टूबर में होना है। बांग्लादेश इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है। छात्रों के विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश तक छोड़ना पड़ गया। ऐसे में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर तलवार लटकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की गुजारिश की थी। हालांकि, बीसीसीआई ने यह ऑफर ठुकरा दिया है।
जिम्बाब्वे ने दिखाई दिलचस्पी
भारत के इनकार करने के बाद अब जिम्बाब्वे ने 'आपदा में अवसर' ढूंढा है। जिम्बाब्वे ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराने में दिलचस्पी दिखाई है। बांग्लादेश और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का इसपर क्या रुख होगा? यह देखने वाली बात होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप का मेजबान बनना चाहता है। जिम्बाब्वे पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर (2023 और 2018) की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है। यहां दो नए स्टेडियम बन रहे हैं। यही कारण है कि जिम्बाब्वे टूर्नामेंट की मेजबानी में अधिक दिलचस्पी ले रहा है।
श्रीलंका और यूएई भी विकल्प
3 अक्टूबर से 20 अक्तूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बीसीसीआई के पीछे हटने के बाद आईसीसी के पास श्रीलंका और यूएई के रूप में विकल्प हैं। हालांकि, बीसीबी ने आईसीसी से अंतिम फैसला लेने से पहले थोड़ा और समय मांगा है। उम्मीद है कि आईसीसी 20 अगस्त इस संबंध में फैसला ले सकता है, जब निदेशकों की एक ऑनलाइन बैठक निर्धारित है। बताया जा रहा है कि आईसीसी को 15 अगस्त तक वुमेंस वर्ल्ड कप पर फैसला लेना था।
BCCI ने क्यों ठुकराया ऑफर?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे सामने वर्ल्ड कप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन मैंने साफ तौर पर मना कर दिया। हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। मैं किसी को भी गलत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहते हैं। भारत को 19 सितंबर से घर पर बांग्लादेश से सीरीज खेलनी है। बंगलादेश के भारत दौरे को लेकर शाह ने कहा, ''हमने उनसे (बंगलादेश अधिकारियों से) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बंगलादेश सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।''
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी; देखिए वीडियो