Womens Asia Cup 2024 Schedule: पहले ही दिन भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
5 months ago | 39 Views
Womens Asia Cup 2024 Full Schedule: 19 जुलाई से एसीसी वुमेंस एशिया कप टी20 2024 की शुरुआत होने जा रही है। श्रीलंका के दाम्बुला में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। 10 दिन में पूरा टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड की टीम शामिल है। फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। शायद पहली बार एशिया कप में सेमीफाइनल का कॉन्सेप्ट देखने को मिला है। आमतौर पर ऐसा कम होता है, क्योंकि टीम 8 से कम ही होती हैं।
टी20 फॉर्मेट में होने वाले वुमेंस एशिया कप के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड की टीम शामिल है। ग्रुप की पॉइंट्स टेबल की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को होंगे, जबकि 28 जुलाई को टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित होगा। टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। हालांकि, पहला मैच दिन में यूएई और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
Women's Asia Cup T20 2024 Full Schedule
19 जुलाई - यूएई वुमेन वर्सेस नेपाल वुमेन मैच
- इंडिया वुमेन वर्सेस पाकिस्तान वुमेन मैच
20 जुलाई - मलेशिया वुमेन वर्सेस थाईलैंड वुमेन मैच
- श्रीलंका वुमेन वर्सेस बांग्लादेश वुमेन मैच
21 जुलाई - इंडिया वुमेन वर्सेस यूएई वुमेन मैच
- पाकिस्तान वुमेन वर्सेस नेपाल वुमेन मैच
22 जुलाई - श्रीलंका वुमेन वर्सेस मलेशिया वुमेन मैच
- बांग्लादेश वुमेन वर्सेस थाईलैंड वुमेन मैच
23 जुलाई - पाकिस्तान वुमेन वर्सेस यूएई वुमेन मैच
- इंडिया वुमेन वर्सेस नेपाल वुमेन मैच
24 जुलाई - बांग्लादेश वुमेन वर्सेस मलेशिया वुमेन मैच
- श्रीलंका वुमेन वर्सेस थाईलैंड वुमेन मैच
26 जुलाई (शुक्रवार) - पहला सेमीफाइनल (A1 vs B2)
- दूसरा सेमीफाइनल (B1 vs A2)
28 जुलाई (रविवार) - फाइनल
दिन का पहला मैच दोपहर 2 बजे से
दिन का दूसरा मैच रात 7 बजे से
सभी मैच दाम्बुला में खेले जाएंगे