Womens Asia Cup 2024: बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर की अगुआई में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Womens Asia Cup 2024: बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर की अगुआई में इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

3 months ago | 21 Views

Team India Women Asia Cup 2024 Squad- देश अभी भी एक टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मना रहा है, लेकिन अब ध्यान 2024 में होने वाले दूसरे टी20 वर्ल्ड कप की ओर है। आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में भारत की टीम ने आकार लेना शुरू कर दिया है, क्योंकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई में बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाले आगामी वुमेंस एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से शुरू होगा और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महिला टीम के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

वुमेंस एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की अगुवाई कप्तान हरमनप्रीत कौर करेगी, वहीं उप-कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है। मंधाना फिलहाल गजब की फॉर्म में चल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में उनके बल्ले ने आग उगली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और एक टेस्ट के बाद, हरमनप्रीत की टीम अब T20I मोड में है, मेहमान टीम के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में फिलहाल भारत 0-1 से पीछे है। भारत तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 रन से हार गया था, और रविवार को दूसरे मैच में मेहमान टीम का सामना करेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए चुनी गई मौजूदा 17 सदस्यीय टीम में से युवा तेज गेंदबाज शबनम शकील और ऑलराउंडर अमनजोत कौर एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। मुख्य टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सेहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।

वहीं यास्तिका भाटिया और तीतास साधु की उपलब्धता पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है, क्योंकि ये दोनों हाल ही में बांग्लादेश में खेली थीं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं है।

भारत को वुमेंस एशिया कप के ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (19 जुलाई), यूएई (21 जुलाई) और नेपाल (23 जुलाई) के साथ रखा गया है। सभी मैच रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत गत चैंपियन है और उसने रिकॉर्ड सात बार एशिया कप का खिताब उठाया है।

भारत की एशिया कप टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन

ये भी पढ़ें: अर्शदीप का घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, तीनों फॉर्मेट खेलने की जताई इच्छा, कहा- मां के हाथ का बना हुआ खाना खाता चाहता हूं #     

trending

View More