सौरव गांगुली जैसों के लिए औरतें एन्जॉय करने की चीज… मोहम्मद शमी की EX-बीवी क्यों इतना भड़की
4 months ago | 28 Views
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कुछ ऐसी बातें कह डाली थीं, जिसको लेकर बवाल मच गया था। हालांकि बाद में सौरव गांगुली ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी। गांगुली ने बाद में साइलेंट प्रोटेस्ट दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंड के डिस्प्ले फोटो को पूरा काला भी कर दिया था। इतना ही नहीं गांगुली कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी शामिल होने जा रहे हैं। दरअसल गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि जो कुछ हुआ वो गलत हुआ, लेकिन पूरी दुनिया में ऐसी घटनाएं होती हैं और इससे पूरे बंगाल की सुरक्षा पर अंगुली उठाना गलत है। गांगुली के इसी बयान को शेयर करते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने कुछ ऐसी बातें लिखी हैं, जो काफी चुभने वाली हैं।
हसीन जहां ने गांगुली के पुराने बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सौरव गांगुली जैसे लोगों के लिए औरत एंटरटेनमेंट और मस्ती करने की चीज है शायद। तभी तो बोला है कि एक रेप जैसी घटना पूरी दुनिया में होती है, इसमें सुरक्षा व्यवस्था में सवाल नहीं उठाने चाहिए। वेस्ट बंगाल और भारत औरतों के लिए सुरक्षित है। दरअसल सौरव आपकी अपनी बेटी सुरक्षित है और इसलिए आपको दूसरों की सुरक्षा का अहसास नहीं है।’
हसीन जहां ने आगे लिखा, ‘आप क्या हैं, ये तो मैं 2018 में समझ और जान गई थी। अब बंगालियों को जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि जरूरी नहीं है कि अगर आप अच्छे क्रिकेटर हैं, तो अच्छे इंसान भी हों। वैसे खुदा कसम बंगाली बुद्धि एकमात्र आप ही इस्तेमाल करते आए हैं।’ सौरव गांगुली ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने चुने ऑल टाइम टॉप-3 विकेटकीपर, एमएस धोनी को इस दिग्गज से नीचे रखा; आखिरी नाम करेगा हैरान
#