बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला, परफ्यूम निकाला और...RCB के जूनियर्स ने बताया मजेदार किस्सा
3 days ago | 5 Views
IPL 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने जीत के साथ की। विराट कोहली ने भी दमदार अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली एक युवा टीम के साथ अच्छे से घुल-मिल रहे हैं। वे युवा खिलाड़ियों की कंपनी को इंजॉय कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके सामने उनका बैग खोल लिया जाता है, परफ्यूम निकाल ली जाती है, लेकिन वे कुछ नहीं बोलते। इसका खुलासा खुद आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हुआ है। इसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी शामिल हैं।
दरअसल, पहले मैच के बाद आरसीबी के पास 6 दिन का गैप दूसरे मैच से पहले है। इस दौरान टीम ट्रेनिंग के साथ-साथ फन एक्टिविटी कर रही है। इसी दौरान आरसीबी के एक युवा खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदे गए स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली से बिना पूछे उनका बैग खोल दिया और उसमें से परफ्यूम निकाल ली। इस तरह की हरकतें विराट पसंद नहीं करते, लेकिन यहां उन्होंने अपने युवा साथी से कुछ भी नहीं किया।
इतना ही नहीं, स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली की परफ्यूम को यूज भी कर लिया, लेकिन विराट कोहली ने उनको कुछ भी नहीं कहा। यहां तक कि कप्तान रजत पाटीदार और पेसर यश दयाल को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ। वीडियो में यश दयाल कहते हैं, "कोलकाता में अपने पिछले मैच के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। वह गया और विराट कोहली के बैग से परफ्यूम निकाली और बिना पूछे ही उसका इस्तेमाल कर लिया। सभी हंसने लगे। उसने कुछ भी नहीं किया; वह ऐसे ही बैठा रहा।"
इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार बताते हैं, "विराट भाई वहीं थे। मैं सोच रहा था कि यह आदमी क्या कर रहा है।" इस पर स्वास्तिक चिकारा कहते हैं, "वह हमारे बड़ा भाई हैं, है न? इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए चेक कर रहा था कि उन्होंने कोई खराब चीज इस्तेमाल ना की हो। इसलिए मैंने इसे ट्राई किया। उन्होंने मुझसे पूछा कि यह कैसा था? मैंने कहा कि यह अच्छा है। मैं सिर्फ आपको बताने के लिए चेक कर रहा था।" विराट कोहली इस फ्रेंचाइजी के साथ साल 2008 से ही हैं। वे कई सीजन कप्तान भी रह चुके हैं, लेकिन अब फिर से एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG Live Streaming: आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, मैच ऐसे देख सकते हैं लाइव
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#